पीड़ित की सेवा से बढ़कर और कोई पुण्य का कार्य नहीं - डॉ राधेश्याम गर्ग  निशुल्क शिविर का 1450 रोगियों ने उठाया लाभ



धौलपुर| नर सेवा ही नारायण सेवा है और पीड़ित की सेवा से बढ़कर और कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता उक्त वक्तव्य राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ राधेश्याम गर्ग ने कहे|


 डॉ राधेश्याम गर्ग  नेमिनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर द्वारा



समाजसेवी स्वर्गीय रामबाबू सोनी की पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर के उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे उन्होंने शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से हम सीधे ही पीड़ित को सहायता पहुंचाते हैं और सच्चे मायने में यही सच्ची समाज सेवा है उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि निकट भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन धौलपुर जिले में होते रहने चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके|
समारोह में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर के प्रिंसिपल लेफ्टिनेंट कर्नल नीलेश इंगले ने कहा कि वर्तमान में ढेरों बीमारियां मनुष्य के शरीर में घर करती जा रही हैं जिसका कारण मनुष्य का गैर जिम्मेदाराना खानपान है हमें अपने खानपान की पुरानी पद्धति में लौटने की आवश्यकता है यदि हम पूर्व की पद्धति के अनुसार अपने खानपान को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे तो निश्चित ही इससे हमारा शरीर स्वस्थ होगा उन्होंने कहा कि प्राकृतिक स्रोत से प्राप्त जल में काफी उपयोगी होता है इसलिए आर ओ पानी का कम से कम उपयोग करें|
इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि हजारों व्यक्ति इलाज के अभाव में दम तोड़ देते हैं और उन सब से कहीं ज्यादा व्यक्ति सड़क दुर्घटना में अकाल मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं इस आयोजन के माध्यम से मैं आप सभी से अपील करना चाहता हूं कि आप यातायात नियमों की पालना कर अपने जीवन को सरल सुंदर और सुरक्षित बनाएं|
शिक्षाविद वीके त्यागी ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे विश्व में है शिविर के माध्यम से जो बचाव के उपचार बताए गए हैं उन्हें धारण करके अपने जीवन को सरल बना है|
सीआरसी क्लब के अध्यक्ष जितेन सिंह राजोरिया ने क्लब के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सामाजिक सरोकारों में क्लब अग्रणी है और सामाजिक सरोकारों को बखूबी निभाता है राष्ट्रीय योजनाओं में क्लब बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाता है और आगे भी निभाता रहेगा उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों पर जोर दिया जाएगा|
इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों का डॉक्टर आदर्श  सक्सेना, श्रीमती राजरानी वर्मा, मोहन वर्मा, मोहित वर्मा ,जाहिद कुरैशी बंटूराम चौधरी, पिंटू खान ,बृजेश मुखरैया, श्रीमती रिचा वर्मा, वसुंधरा चौहान द्वारा मंचासीन अतिथियों तथा आगरा से आए चिकित्सकों की टीम का माला पहनाकर सम्मान किया गया|
 शिविर में 1450 रोगियों ने शिविर का लाभ उठाया और निशुल्क परामर्श प्राप्त कर दवा प्राप्त की|


समारोह में नेमिनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता का माला, शॉल, स्मृति चिह्न व श्रीफल देकर सम्मान किया गया|


चिकित्सकों की टीम में डॉ प्रदीप कुमार गुप्ता,डॉ संगीता ,डॉ अनवेश,डॉ श्रुजन ,डॉ ईशान पॉल,डॉ सुमित,,डॉ दीक्षा ,डॉ ईवा,डॉ ऋचा ,डॉ शिमुल ,डॉ नीरज ,डॉ देविका ,डॉ दिव्या ,डॉ अभिषेक ,डॉ कृतिका ,डॉ अनुश्री व मेडीसिन डिपार्टमेंट के मनोज कुमार ,मनोज भारद्वाज ,मैनेजर दिनेश शर्मा व अन्य सहयोगी ने अपनी भागीदारी निभाई|


   इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अतुल कुमार भार्गव, सतीश शर्मा,  राजेश मेहरदपुरा , श्री भगवान त्यागी, विनोद तिवारी, चंद्र मोहन त्रिवेदी, भवेंद्र लाल सनतानिया, नवीन यादव, नरेश यादव, अब्दुल खान, रवि शिवहरे, धैर्य वर्मा, मुकेश रानाराणा, राहुल राणा, कुलदीप सिंह परमार, नवेद दाऊदी, अजय मधुर सहित एक्सप्रेस क्लब व सीआरसी क्लब केे सभी सदस्य मुख्य् रूप से उपस्थित थे| मंच का संचालन रंजीत दिवाकर एडवोकेट द्वारा किया गया|


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे

18 जून को सुविख्यात ज्योतिषी दिलीप नाहटा पिंकसिटी में जयपुर वासियों को देंगे निशुल्क सेवा