पिंकसिटी में जमकर उड़ा गुलाल, सतरंगी रंग में रंगा नजर आया गुलाबी शहर, मॉडल्स ने नेचुरल व हर्बल कलर के साथ होली खेलकर किया सेलिब्रेशन।


सुबह से लेकर शाम तक शहरवासियों पर होली के सेलिब्रेशन की खुमारी छाई रही। बच्चे, बड़े, महिला, पुरुष सभी होली की मस्ती में डूबे नजर आए। कलर फेस्टिवल होली के त्यौहार पर पूरा जयपुर शहर रंगों के साए में रंगा हुआ नजर आया। मिलन व प्यार बांटने वाले इस त्यौहार को जयपुराइट्स व यूथ ने अपने ही अंदाज में सेलिब्रेट किया।


होली के इस मौके पर शहर की मॉडल्स ने फोटोज व सेल्फी क्लिक कर, होली थीम बेस्ड शूट करवाकर, डीजे म्यूजिक पर डांस कर और डिफरेंट डिशेज का स्वाद चख कर चीयर किया। सभी ने एक दूसरे के गालों को जमकर रंगा और साथ ही सेफ होली खेलने एवं सेव वॉटर का मैसेज देते नजर आए। मॉडल्स ने हरे पीले लाल गुलाबी जैसे अलग अलग रंगों का उपयोग कर इस दिन को रंगीन बनाया। किसी ने अपनी फैमिली, किसी ने अपने फ्रेंड्स तो वहीँ किसी ने ग्रुप में होली खेलकर एन्जॉय किया। इस दौरान नीतू, आयुषी, सौम्या, रितिका, लविश्का ने  सोशल अवेयरनेस के स्पेशल मैसेज के साथ होली को अलविदा कहा।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे