पूरे समर्पण भाव से सेवा में जुटी हैं कामिनी माथुर

  पूरे समर्पण भाव से  सेवा में जुटी है कामिनी माथुर                जयपुर 29 मार्च , झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिंह के साथ पूरे जोश के साथ स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सेवा कार्यो में लगे हुए हैं। चैत्र मास, शुक्ल पंचमी को सनातन सेवा समिति खातीपुरा, जयपुर, रोटरी क्लब जयपुर नॉर्थ व श्री गुलाब देवी कौशल्या चेरिटबल ट्रस्ट ने लगातार चौथे दिन लगभग 350 होम मेड फूड पैकेट, चोमु पुलिया चौराहे पर झोटवाड़ा थानाधिकारी , उनकी टीम व ट्रैफिक पुलिस के निगरानी में जरूरत मंद लोगो एवं जो पलायन कर जा रहे है उन लोगो को वितरित किए गए।                                  इसके अलावा, इस टीम ने कनकपुरा रेलवे स्टेशन, कंटेनर डिपो पर भी फूड पैकेट वितरित किए। खाने में होम मेड सब्जी, रोटी , पूरी के पैकेट दिए गए। खाना बनाने वाले व वितरण करने वाली टीम ने हेंड सेनेटाइजर, ग्लव्स व मास्क का प्रयोग किया। इस कार्य में  योगिंदर प्रताप सिंह, गणेश सिंह नाथावत, निखिल माथुर, कामिनी माथुर, राम कुमावत, हेमेंद्र सिंह, हिम्मत सिंह, ईश्वर सिंह, भीम सिंह, वीरेंद्र सिंह, मुकेश सिंह व अन्य कई साथियों ने सहयोग किया।  सनातन साथियों का हार्दिक स्वागत, अभिनंदन, व आभार।इस टीम में एक मात्र महिला कामिनी माथुर का जज्बा देखते ही बनता है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा