पूर्णिमा ग्रुप स्टूडेंट्स को मिले लाखों के पैकेज
पूर्णिमा ग्रुप के स्टूडेंट्स को मिले 12 लाख तक के पैकेज
कैंपस प्लेसमेंट में मल्टीनेशनल कंपनियों ने किए जॉब ऑफर
जयपुर, 20 मार्च। पूर्णिमा ग्रुप के स्टूडेंट्स को कैंपस प्लेसमेंट के जरिए कई प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा जॉब ऑफर किए गए हैं। वर्तमान सैशन के स्टूडेंट्स को जॉब देने वाली कंपनियों में इन्फोसिस, टीसीएस, कैपजेमिनी, पिनेकल, बायजूस सहित कई बड़े नाम शामिल हैं। प्लेसमेंट व ट्रेनिंग डायरेक्टर दीप्ती लोढा ने बताया कि दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस की ओर से पूर्णिमा ग्रुप के 159 स्टूडेंट्स का चयन किया गया है। चयनित स्टूडेंट्स को कंपनी द्वारा अधिकतम 8 लाख रूपए तक का एनुअल पैकेज दिया गया है। इसी प्रकार जारो एजुकेशन की ओर से 12 लाख और बायूजस की ओर से 10 लाख रूपए तक के पैकेज दिए गए हैं। टीसीएस डिजीटल द्वारा 7 लाख रूपए के पैकेज पर स्टूडेंट्स का चयन किया गया है। पिनेकल की ओर से 80 स्टूडेंट्स का चयन किया गया है, वहीं एयरटेल की ओर से 15 स्टूडेंट्स को 4.50 लाख का पैकेज दिया गया है।
पूर्णिमा ग्रुप के डायरेक्टर एडमिशन डॉ. नीरज जैन ने बताया कि मल्टीनेशनल कंपनियां जयपुर में भी चुनिंदा संस्थानों में अब न सिर्फ प्लेसमेंट कर रही हैं, बल्कि हायर पैकेज भी दे रही हैं। इस तरह के सलेक्शन के लिए कंपनियां आमतौर पर आईआईटी व एनआईटी का रूख करती हैं, लेकिन पूर्णिमा ग्रुप के कॉलेजों के एनबीए एक्रेडटेशन और बेहतर नैक रेंकिंग होने से यहां के स्टूडेंट्स को भी बड़े पैकेज दिए जा रहे हैं। अभी तक के सलेक्शन और एवरेज पैकेज की बात की जाए तो गत वर्ष की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक प्लेसमेंट हुए हैं और एवरेज सैलरी पैकेज में भी 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
Comments