प्रदेश में 31 मार्च तक नहीं बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस-प्रताप सिंह खाचरियावास

 


प्रदेश में 31 मार्च तक नहीं बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन कार्यालय में भीड़ इकट्ठी ना करें-खाचरियावास       जयपुर , परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा की 31 मार्च तक पूरे राजस्थान में ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनेंगे, इसलिए कोई भी नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए परिवहन विभाग के आरटीओ एवं डीटीओ कार्यालय में जाकर भीड़ इकट्ठी ना करें।खाचरियावास ने कहा कि जिन लोगों की 31 मार्च तक ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की तारीख मिली हुई है उन्हें मोबाइल मैसेज पर आगे की तारीखें दे दी जाएंगी। खाचरियावास ने लोगों से अपील की कि वह कहीं भी भीड़ में इकट्ठे ना हो इस वक्त कोरोना वायरस से बचाव करना और दूसरों को बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी लोग अपने अपने घरों में रहे, बेवजह भीड़ वाले स्थानों पर बाहर नहीं निकले, यही कोरोना वायरस से सबसे बड़ा बचाव है।
 खाचरियावास ने भारत सरकार से भी अपील की है कि बाहर विदेशों से आने वाले लोगों को दिल्ली में ही अस्पतालों में रोककर उनको 15 दिन तक आइसोलेशन में रखें जिससे वे ठीक होकर ही बाहर आएं। अब तक राजस्थान में कोरोना वायरस के जितने भी केस मिले हैं वह सभी बाहर विदेशों से आने वाले लोगों के मिले हैं, उनके संपर्क में आने से और लोगों को भी कोरोना वायरस हो रहा है। भारत सरकार हवाई अड्डों पर सख्ती से सही निगरानी नहीं कर रही है इसीलिए कोरोना वायरस पॉजिटिव केस दिल्ली से पूरे भारत में फैल रहे हैं, यदि इन्हें दिल्ली में रोककर जांच की जाती तो कोरोना को फैलने से रोका जा सकता था। केंद्र सरकार को इस पर सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि की कोरोना वायरस से पूरे देश को बचाया जा सके।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे