प्रोत्साहन भत्ता नहीं दिये जाने पर संविदा व यू टी बी नर्सेज में भारी रोष


प्रोत्साहन-भत्ता नहीं दिये जाने पर कोरोना मरीजों की सेवा में लगे संविदा व यू.टी.बी नर्सेज में भारी रोष


जयपुर, वैश्विक महामारी Covid-19 के फैलाव को रोकने तथा इस महामारी से संक्रमित रोगीयों की सेवा में पूर्णतः जी-जान से लगे नियमित नर्सेज के लिए हाल ही में राज्य सरकार ने प्रोत्साहन भत्ता एवं अन्य परिलाभ जारी करने हेतु आदेश दिया है ,लेकिन इस आदेश में संविदा व यू.टी.बी पर कार्यरत्त नर्सेज को शामिल नहीं किया है,जबकि संविदा व यू.टी.बी नर्सेज नियमित नर्सेज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा कर रहे हैं।
इस आदेश से संविदा व यू.टी.बी नर्सेज के आत्म-सम्मान व मनोबल को काफी ठेस पहुँची है।
सरकार के इस भेदभाव पूर्ण आदेश के खिलाफ राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिला जयपुर के अध्यक्ष बलदेव सिंह चौधरी के नेतृत्व में एक नर्सेज प्रतिनिधि मंडल ने सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ• डी.एस मीना से मिलकर विरोध प्रकट किया। अधीक्षक ने भी इस आदेश को उचित न मानते हुए तुरंत अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS)से इस विषय पर बात की।
बलदेव सिंह ने बताया कि इस पर एसीएस ने नियमित नर्सेज की तरह ही संविदा व यू.टी.बी नर्सेज को भी प्रोत्साहन भत्ता सहित समस्त परिलाभ दिए जाने का आश्वासन दिया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे