पुलिस ने बांटे मास्क व राशन

 पुलिस ने बांटे मास्क व राशन तथा फ्लैग मार्च निकाला
फुलेरा : (राजेन्द्र प्रजापति) फुलेरा थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह व भामाशाहो के संयुक्त तत्वावधान में कस्बे में गरीब व असहाय लोगों को मास्क व राशन(खाद्य सामग्री) वितरण की गई। वहीं फुलेरा थाना अंतर्गत जयपुर फलोदी मेगा हाईवे पर खतवाड़ी के निकट स्थित एसआर पेट्रोल पंप के पास  पेट्रोलिंग कर रही। फुलेरा थाने की टीम को कुछ बेसहारा लोग दिखे तो एस्कॉर्ट कर रही टीम के जगदीश ढाका, हरिशंकर शर्मा व साथियों ने इन बेसहारा लोगों को खाना व आवश्यकता की अन्य सामग्री प्रदान कर निर्देश दिये कि प्रशासन के नियमो का पालन करे व डरे नही,समय-समय पर भोजन व जरूरत की अन्य वस्तुएं  भी आप लोगो के पास पहुचा दी जाएगी। वहीं थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस के जवानों ने कोरोना वायरस से मुक्ति पाने के लिए तथा संक्रमण से बचने के लिए फुलेरा व थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी निकाला।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री