राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के तत्वावधान में बैठक आयोजित हुई
राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के तत्वावधान में संचालित, ज्योति राजीविका महिला संगठन की मीटिंग आयोजित
फुलेरा : फुलेरा कस्बे के निकट स्थित ग्राम इरोलाव में राजस्थान ग्रामीण राजीविका विकास परिषद के तत्वावधान में संचालित ज्योति राजीविका महिला संगठन की बैठक संगठन अध्यक्षा कुसुमलता व सचिव सुनीता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वप्रथम बैठक में अतिथियों व संगठन की महिलाओं के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक का आगाज़ किया गया। बालाजी समूह से जुड़ी ग्राम इरोलाव की रहने वाली जांच कमेटी की ललिता कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्योति राजीविका महिला संगठन को बनाने का मुख्य उद्देश्य ग्राम की महिलाओं को स्वरोजगार, सशक्त व संगठित रहने के लिए प्रेरित करना है। वही इस संगठन के द्वारा ग्राम इरोलाव, भादरपुरा, तेज्या का बास में व्याप्त समस्याएं जैसे कि स्कूलों में बच्चों के पीने के पानी की कमी, सड़के, नालियों आदि के सुधार हेतु विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान समूह की समस्त पदाधिकारी, सदस्य, ग्राम संगठन के अधिकारियों सहित कमेटी की सदस्यगण उपस्थित थे। तथा वहीं पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
Comments