सामुहिक पूजा टली, घरों में ही हुआ पूजन

सामूहिक पूजा टली ,घरों में ही हुआ पूजन


जयपुर। भगवान श्री झूलेलाल का जन्मोत्सव पर्व बुधवार को सिंधी समाज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
    गौरतलब है कि कोरोना वायरस व लोकड़ाऊंन के चलते सामूहिक आयोजन,  पूजा आदि के कार्यक्रम  मंदिरों में टाले गए, जिसके चलते सिंधी समाज ने घरों में पूजा अर्चना कर भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव मनाया।
     कलश पूजन, आकर्षक श्रृंगार कर भगवान झुलेलाल को ताहिरी (मीठे चावल) व छोले का भोग लगाया गया व छेज नृत्य कर भगवान को रिझाया गया एवं सम्पूर्ण विश्व मे सुख शांति की कामना भी की गई।


Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी