सरकार के पास किसी भी सवाल का जवाब नहीं : डॉ सतीश पूनियां


मुआवजा राशि अपर्याप्त, बढ़ाई जानी चाहिए : डॉ सतीश पूनियां



भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां कोटा पहुंचकर ,बस दुर्घटना दुखान्तिक पीड़ितों से मिलकर दी सांत्वना



4 मार्च, 2020। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां आज बुधवार को कोटा पहुंचकर बूंदी जिले की मेज नदी में बस गिरने से हुई दुर्घटना में पीड़ित परिवारों से मिले और ढाँढस बढ़ाया।  प्रदेशाध्यक्ष पूनियां कोटा के वल्लभबाड़ी, गणेशपाल और जवाहर नगर उनके निवास स्थान पर पहुंचे, परिजनों से मिले और मृतकों को पुष्पांजलि अर्पित की। पीड़ित परिजनों से बातचीत कर डॉ पूनियां ने बताया कि  भाजपा इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ी है, किसी भी तरह की समस्या होने पर हमारे जनप्रतिनिधियों से मिलकर समस्या बता सकते हैं उसका निश्चित समाधान किया जाएगा। भाजपा ने विधानसभा में मजबूती के साथ इस मामले को रखा, जिससे सरकार ने मुआवजा राशि 5 लाख देने की घोषणा की  , आश्रित को सरकारी नौकरी और बच्चों को निशुल्क शिक्षा की  बात कही। डॉ पूनियां घायलों से मिलने  नयापुरा स्थित एमबीबीएस अस्पताल भी गए।
इसके बाद  डॉ पूनियां ने पत्रकार वार्ता में कहा कि इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को सरकार द्वारा दी गई मुआवजा राशि अपर्याप्त है, बढ़ाई जानी चाहिए। इस दुर्घटना ने सबका ध्यान खींचा है।  सड़क दुर्घटनाएं इस प्रदेश के लिए बड़ी चुनौती है। डॉ पूनियां ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक दस हज़ार लोग इन दुर्घटनाओं में काल कवलित होते हैं। यह घटना सड़क सुरक्षा की अत्यंत भयावह तस्वीर पेश करती है। ऐसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति कदापि न हो, यह ध्यान रखा जाना आवश्यक है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां के साथ कोटा शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत कृष्ण विजय, पूर्व उप महापौर सुनीता व्यास, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रह्लाद पवार, प्रदेश मंत्री छगन माहुर, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींची, महामंत्री जगदीश जिंदल, अमित शर्मा, जिला मंत्री मुकेश विजय, राजेंद्र खंडेलवाल, कार्यालय मंत्री गोपाल कृष्ण सोनी, कोषाध्यक्ष मुकेश हरचंदानी, युवा मोर्चा से देबू राही, बृजभान सिंह यादव इत्यादि रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे