शहर से दूर मिट्टी के टीलों के बीच बने लग्जरी रिसॉर्ट में रुके हैं कांग्रेस विधायक


जयपुर। मध्यप्रदेश से जयपुर पहुंचे कांग्रेस विधायकों को दो रिसॉर्ट में ठहराया गया है। दोनों रिसॉर्ट जयपुर-दिल्ली हाइवे पर स्थित है, जिसमें से ब्यूना विस्टा रिसॉर्ट मैन रोड से करीब चार किलोमीटर अंदर जाकर है। वहीं, ट्री हाउस रिसॉर्ट में भी मैन दरवाजे से करीब 2 किलोमीटर अंदर जाकर विधायकों को ठहराया गया है। इस दौरान रिसॉर्ट के आसपास आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।


दोनों रिसॉर्ट के बीच करीब 34 किलोमीटर की दूरीः जयपुर एयरपोर्ट से ब्यूना विस्टा रिसॉर्ट करीब 25 किलोमीटर दूर है। वहीं, ट्री हाउस रिसॉर्ट करीब 59 किलोमीटर दूर है। दोनो ही रिसॉर्ट की बीच भी करीब 34 किलोमीटर की दूरी है। अब ये दोनों रिसॉर्ट मध्यप्रदेश कांग्रेस के एपिक सेंटर बन चुके हैं। जानकारी अनुसार, सबसे पहले करीब 4.00 बजे दो बसें ब्यूना विस्टा रिसॉर्ट पहुंची। खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रिजॉर्ट में मौजूद रहे। इस दौरान गहलोत मंत्री और विधायकों के हैं। जानका एपिक सेंटर साथ चर्चा करते नजर आए। 38 एमएलए ट्री हाउस रिसॉर्ट पहुंचे: 4.16 बजे सज्जन सिंह समेत 38 एमएलए को ब्यूना विस्टा से 34 किलोमीटर दूर ट्री हाउस रिसॉर्ट में ठहराया गया है। 4.39 राजस्थान सरकार में मुख्य सचेतक महेश जोशी ट्री हाउस रिसॉर्ट पहुंचे। प्रताप सिंह करते नज . 38 उम्मीदवार खाचरियावास भी साथ में मौजूद रहे। इस दौरान महेश जोशी ने कहा कि सभी विधायकों की लिस्टिंग की जा रही है। आंकड़ा 90 से ऊपर ही है। शाम को करीब 5 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी दूसरे रिसॉर्ट ट्री हाउस पहुंचे। उनके साथ कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे।


मुख्य सचेतक महेश जोशी संभाल रहे कमान पिछली बार भी विधायक की सभी जिम्मेदारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को सौंपी गई थी। इस बार भी मध्यप्रदेश के विधायकों की राजस्थान में कमान महेश जोशी ने ही संभाल रखी है। वहीं, सबसे पहले आज सुबह एयरपोर्ट पहुंचे। सभी की रिसॉर्ट में रहने की व्यवस्था करवाई, जिसके बाद सबसे पहले महेश जोशी ही ट्री हाउस के विधायकों से भी मिलने पहुंचे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे