शशि खण्डेलवाल की स्मृति में रक्तदान शिविर कल


अविनाश पाण्डे ने किया रक्तदान की जागरूकता के लिए स्टीकर का विमोचन श्रीमती शशि खण्डेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट, जयपुर की ओर से श्रीमती शशि खण्डेलवाल की स्मृति में कल श्री महावीर दिगम्बर जैन उच्च माध्यमिक विधालय, सी-स्कीम, जयपुर में प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक 20वॉ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैशिविर संयोजक शरद खण्डेलवाल के अनुसार रक्तदान शिविर का शुभारम्भ शारदा पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री सीतारामदास जी महाराज, कदम्ब डूंगरी के कर कमलों से होगा, शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने के लिये रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। शिविर में सपरिवार रक्तदान करने वाले दम्पत्तियों को साफा व दुशाला पहना कर सम्मानित किया जायेगा। इस शिविर में देहदान एवं अंगदान एवं नेत्रदान के लिए भी संकल्प पत्र भरवाये जायेंगेट्रस्ट की न्यासी पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल के अनुसार ट्रस्ट द्वारा गत् 20 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मूल उद्देश्य आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करना है। खण्डेलवाल के अनुसार रक्तदान शिविर में ट्रोमा सेन्टर एवं एसएमएस अस्पताल ब्लड बैंक, संतोकबा दुर्लभ जी अस्पताल ब्लड बैंक एवं स्वास्थ्य कल्याण बल्ड बैंक की टीमें रक्त एकत्रित करेगी। शिविर में एकत्रित रक्त थेलेसिमिया पीडित बच्चों के एवं अन्य जरूरतमन्द लोगों के काम आयेगा


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा