शिवालय मन्दिर परिसर में फागोत्सव आयोजित


फुलेरा :  कस्बे के गांधीचौक के निकट स्थित शिवालय मन्दिर पर गुरूवार को दोपहर 2 बजे फागोत्सव आयोजित किया गया।



शिवालय मन्दिर के पूजारी पं.रामावतार दाघीच के सानिध्य में अायोजित फागोत्सव में श्रीश्याम महिला मित्र मण्डल की गायिकाओं ने होली के धमालो की अनूठी छठा बिफेरी, उनके कर्णप्रिय भजनों को सुन श्रोतागण भाव-विभोर हो गए। तथा भक्तिरस के भजनो पर थिरकने को मजबूर हो गये। इस अवसर पर मिल्करोज की व्यवस्था महादेव मण्डल के द्वारा की गई। कार्यक्रम में श्रीश्याम महिला मित्र मण्डल की पिंकी जैमन, कमला सैनी, अंशु शर्मा, सीमा शर्मा, नीलम शर्मा, संतोष कुमावत सहित अनेको गायिकाओं ने बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुतियां दी। साथ ही जगदीश शर्मा व कैलाश दाघीच के द्वारा भी भजनों की प्रस्तुत दी गई। कार्यक्रम मे सैंकङो महिलाऐं उपस्थित थी।


Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी

माउंट आबू में पूर्व विधायक का माफियाराज!

मंत्रियों,सीएस से मिला कर्मचारी महासंघ (एकीकृत)प्रतिनिधिमंडल