श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की बैठक आयोजित


  फुलेरा : कस्बे के गणगौरी बाजार स्थित रामद्वारा भवन परिसर में रविवार प्रातः 10 बजे  श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं आमजन की एक विशेष  बैठक ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 4 अप्रेल को आयोजित होने वाले मेला महोत्सव की तैयारी एवं व्यवस्थाओं कोलेकर विचार विमर्श किया गया। वहीं बैठक के दौरान मेला महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारीयां सौंपी गई। जिसके अंतर्गत बाबा श्याम का दरबार सजाने, रथयात्रा बालाजी की बगीची श्रीराम नगर फुलेरा से शुरू करने, भंडार आयोजित करने मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि तय करने सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान एडवोकेट महेंद्र कुमावत, विजेन्द्र प्रकाश हलचल, चेतन बड़ीवाल, महेंद्र बड़ीवाल, प्रणव अग्रवाल , शुभम गुप्ता, शैलेन्द्र शर्मा, अनिल बंसल, राजेश शर्मा, धनराज शर्मा, मुकेश पारीक, चंदू कुमावत, पूरण जी,छोटू देवतवाल, नरेश शर्मा, कमला सैनी, अंशु, सीमा, भगवती  सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

बजट मेँ कर्मचारियों की उपेक्षा से कर्मचारी वर्ग मेँ घोर निराशा