सिंजारे पर रचाई मेहंदी
सिंजारे पर लगाई मेहन्दी
फुलेरा : फुलेरा कस्बे में गणगौर पूजने वाली बालिकाएं व नवविवाहित महिलाओं ने सिंजारे का पर्व मेहन्दी लगाकर मनाया। इस दौरान बालिकाओं व नवविवाहित महिलाओं ने अपने घर में बैठकर ही सिंजारा व गणगौर के गीत गाते हुए मेहंदी लगायी। वहीं कोरोना वायरस को लेकर सिंजारे के उपलक्ष नवविवाहित का ससुराल पक्ष की तरफ से आने वाले सिंजारे के रूप उपहार स्वरूप में वस्तुएं भी नहीं आ पायी तथा महिलाओं ने अपने घर पर रहकर मेहन्दी लगाकर कोरोना वायरस से बचाव किया।
Comments