उच्चाधिकारियों ने नर्सिंग स्टाफ की मांगों पर सहमति जताई

नर्सिंग स्टाफ की सभी मांगों पर बनी सहमति           राजस्थान राज्य नर्सिंग एसोसिएशन एकीकृत जयपुर संगठन पदाधिकारियों की  शुक्रवार को प्रिंसिपल डाॅ सुधीर भंडारी एवं अधीक्षक डाॅ  डी एस मीणा  नर्सिंग अधीक्षक।  भूरा मल मीणा  के साथ आपात मीटिंग का आयोजन  किया गया, जिसमें निम्नलिखित निर्णय तुरंत प्रभाव से  लिए गए*


*1- चिकित्सालय के समस्त नर्सिंग स्टाफ अपने अपने ड्यूटी प्लेस अर्थात अपने विभाग में ही सीधे  उपस्थिति देंगे  हस्ताक्षर के लिए नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होगी। सभी विभाग नर्सिंग प्रभारी अपने विभाग कि उपस्तिथि सूचना  दूरभाष द्वारा नर्सिंग अधीक्षक कार्यालयों को देंगे।*
 
*2- आइसोलेशन वार्ड में कार्यरत नर्सिंग स्टॉफ के आवास की ( हीरा बाग ट्रेनिंग सेंटर) में ही पृथक से  रहने की व्यवस्था की जायेगी


*3-आइसोलेशन वार्ड का indent दूरभाष द्वारा प्राप्त किया जायेगा, indent के लिए स्टोर में आने की आवश्यकता नहीं होगी*


*4- आइसोलेशन में कार्यरत समस्त नर्सिंग कर्मचारियों को पीपीई किट उपलब्ध करवाया जायेगा*


*5- चिकित्सालय में कार्यरत समस्त नर्सिंग स्टाफ़ को मास्क , कैप तथा senitizer उपलब्ध करवाये जायेंगे।*


*6- 4F वार्ड में भर्ती नर्सिंग कर्मचारी  नईम अख्तर निवासी मालपुरा टोंक जो भीलवाड़ा से आकर भर्ती हुआ था के कोरोना पॉजिटिव आने के कारण 4f मेडिकल वार्ड में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ जो पेसेंट के डायरेक्ट कॉन्ट्रैक्ट में आए है उनको होम क्वारंटीन किया जायेगा।*


*7- रिस्क अलाउंस के लिए राज्य सरकार को अनुशंसा भेजी जायेगी*


*8-24*7 पृथक से करोना* *ओपीडी प्रारंभ की जायेगी*


सभी निर्णयों पर आदेश तुरंत प्रभाव से जारी किए जाएंगे


*आज की महत्वपूर्ण मीटिंग में संगठन पदाधिकारी प्रांतीय अध्यक्ष  राजेन्द्र राना, भूदेव धाकड़    एवं जिलाध्यक्ष अनेश सैनी उपस्थित रहे।*


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा