वार्षिक परीक्षा तैयारी के निशुल्क शिविर का समापन


      फुलेरा  :  कस्बे के श्री रामनगर स्थित सैनी समाज के कक्षा दसवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा की तैयारी हेतु लगाये गये एक माह के लिए निशुल्क शिविर का समापन शुक्रवार को किया किया। माली समाज के प्रवक्ता सुरेश सैनी ने बताया कि माली (सैनी) समाज संस्थान(रजि.)फुलेरा के तत्वधाधान एवम समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सैनी की अध्यक्षता में श्रीरामनगर स्थित शिवालय में एक माह तक चली 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों हेतु निःशुल्क वार्षिक परीक्षा तैयारी शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षाविदों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान शिविर में विद्यार्थियों को तनाव रहित परीक्षा अनुकूल परिवेश, मोटिवेशनल ऑडियो, मेडिटेशन सहित विषय अध्ययन की महत्वपूर्ण जानकारियां विषय विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम में मंच का संचालन सुरेश कुमार सैनी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर सेवानिवृत्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बी सी माली, रामजीलाल पापटवान ,सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामकृष्ण माली, शिक्षकगण  सत्यनारायण, सैनी, सुरेश चन्द सैनी, लेखराज सैनी, पुष्पेन्द्र सैनी, निरंजन सैनी,  वंदना सैनी, महेश तारवान, मूलचंद गरवा, गौरीशंकर प्रजापत, रमेश चंद कुमावत, नरेंद्र प्रजापत, गुलाब चंद जाट, योगेंद्र गहलोत, हंसराज सैनी सहित महेंद्र गढ़वाल, बाबूलाल अजमेरा, रामजीलाल तुन्दवाल, श्यामसुंदर तंवर, प्रेमचंद बड़ीवाल, गुड्डू सैनी सहित विद्यार्थीगण व अभिभावकगण उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे