ब्राह्मण परिषद ने जरूरत मंदो को किया राशन वितरित

ब्राह्मण परिषद ने जरूरत मंदो को किया राशन वितरित दिल्ली: अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) की ओर से परशुराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर इस बार कोई भण्डारा, रथयात्रा या आयोजन आदि तो नहीं हुआ किन्तु 25 जनवरी को शाम 8 बजे 2 दीपक जलाने का जो आह्वान अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) के राष्ट्रीय संयोजक/चेयरमैन श्रीराम इंदौरिया के द्वारा ब्राह्मण परिषद और समस्त ब्राह्मण संगठनों से किया गया था, उस आह्वान का समस्त ब्राह्मण संगठन एवं देशवासियों ने पालन किया और यथा समय ही परशुराम जन्मोत्सव मनाकर एकता का परिचय दिया. विप्र समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने भी नियत समय पर अपने घरों और दहलीज पर 2 दीपक जलाकर परशुराम जन्मोत्सव को यादगार बना दिया. संस्थापक सदस्य पवन मिश्रा "बानसूर वाले" ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शर्मा, राष्ट्रीय संगठन प्रमुख योगेश कुमार शर्मा एवं दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौतम सहल के द्वारा दिल्ली के महिपालपुर एरिया में निर्धन और जरूरतमंद लोगों में ब्राह्मण परिषद की ओर से 200 किलो आटा और 151 किलो चावल का वितरण किया गया. दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) पवन भारद्वाज एवं उत्तरी दिल्ली जिला अध्यक्ष हरिभान कुमार शर्मा ने दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष (मुख्य टीम) ललित वशिष्ठ ने ब्राह्मण परिषद की ओर से भोगल-जंगपुरा में प्रसादी/भोजन तैयार करवाकर आसपास के लोगों में वितरित करवाया. जिसमें गुल्लू, विनायक, भारत, अब्बू, अंकित, शिवा, अजय, पवन, राजाराम आदि का भी सहयोग रहा. परशुराम जन्मोत्सव के दिन राष्ट्रीय संयोजक/चेयरमैन श्रीराम इंदौरिया एवं राष्ट्रीय सचिव अंतिमा इंदौरिया के द्वारा जयपुर में गरीब परिवारों को 53 किट राशन सामग्री प्रदान की गई, जिसमें मनोज पाण्डेय (सद्भावना फाउंडेशन परिवार, मानसरोवर), संस्थापक सदस्य जगदीश प्रसाद शर्मा (वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, जयपुर), विजय कुमार शर्मा (इस्कॉन-मुहाना रोड़ व्यापार मण्डल), संदीप आनंद महर्षि (सोनू एसोसियेट, प्रताप नगर), राजीव गोयल (आर.के.जी. कॉलेज), भवानी सिंह (जयलक्ष्मी प्रॉपर्टी, मानसरोवर), जय मेघानी (फैशन बाजार-पालिका बाजार), ललित गुप्ता (हरि स्टेशनर्स, मानसरोवर), अपूर्व मिश्रा (शुभा ज्वेल्स, सीतापुरा) का भरपूर सहयोग रहा तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नारायण उपाध्याय के द्वारा ब्राह्मण परिषद की ओर से बीकानेर में 2 मिनी ट्रक हरी सब्जियां गौशालाओं में दान की गई. एडवोकेट आशीष जोशी (कोटपूतली), बाबूलाल शर्मा (सीकर), डॉ.मोतीलाल शर्मा (जैतसर, श्री गंगा नगर), संस्थापक सदस्य अविक पुरोहित (जयपुर), शशि मिश्रा एवं एडवोकेट पंकज मिश्रा (बानसूर, अलवर), सौरव शर्मा एवं सुनील शर्मा (नारायणपुर, अलवर), पत्रकार आभा शुक्ला (यू पी) ने अपने अपने क्षेत्रों में दीपक जलाकर परशुराम जन्मोत्सव मनाया. अलवर में जिलाध्यक्ष मनोज जोशी और संगठन मंत्री यशोधन पाराशर के द्वारा ब्राह्मण परिषद की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें  25 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ. प्रदेश सचिव (महिला प्रकोष्ठ) संगीता गौड़ के द्वारा ब्राह्मण परिषद की ओर से अलवर के राजगढ़ उपखण्ड मुख्यालय पर कोरोना योद्धाओ का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया तथा साथ ही जरूरतमंद और निर्धन लोगों को 10 राशन किटों का वितरण किया गया. जयपुर के अलकनंदा अपार्टमेन्ट, प्रताप नगर में सोसायटी की अध्यक्ष दिव्या मिश्रा के नेतृत्व में सभी ने 2 दीपक जलाये और मिठाई बांटकर एकता का परिचय दिया. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज शर्मा (नागराज), प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) सुनीता जोशी एवं प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) अशोक सिखवाल के संयुक्त तत्वावधान में भीलवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में निर्धन और जरूरतमंद लोगों की सहायता की गई और उन्हें ब्राह्मण परिषद की ओर से भोजन के पैकेट और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई. उदयपुर जिलाध्यक्ष विजय जोशी और उनकी टीम के द्वारा भी ब्राह्मण परिषद की ओर से जगह जगह राशन सामग्री वितरित की गई. प्रदेश प्रभारी और शासकीय सेवारत डॉ विमलेश विनोद कटारा 1 माह से ज्यादा समय से अपने घर और बच्चों से दूर लोटवाड़ा (दौसा) में कोरोना वायरस जैसी महामारी को भगाने में कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. दौसा के जिलाध्यक्ष दिनेश तिवाड़ी के नेतृत्व में ब्राह्मण परिषद की ओर से विभिन्न जगहों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए और गौ माताओं के लिए चारे पानी की व्यवस्था की गई. अभिनव जैमिनी जिला महासचिव, लोकेश पुरोहित जिला प्रवक्ता, अश्विनी कुमार पांखला जिला उपाध्यक्ष उपस्थित रहे तथा इस कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य महेश जी बैंक वाले का विशेष सहयोग रहा. नारनौल (हरियाणा) में ब्राह्मण परिषद की ओर से प्रदेश प्रभारी डॉ. पुनीत शास्त्री, जिला प्रभारी खेम चंद शर्मा, महिला प्रधान एडवोकेट बबीता शर्मा, व.सदस्य एवं यातायात प्रभारी (हरियाणा पुलिस) राजकुमार कौशिक, जिलाध्यक्ष सुनील भारद्वाज, सह प्रभारी अनिल भारद्वाज, युवा अध्यक्ष अजय छक्कड़, उप प्रधान सुनील, जिला उपाध्यक्ष मोहन शर्मा, जिला सचिव पुरुषोत्तम कौशिक, कोषाध्यक्ष मोहन शर्मा, व.सदस्य पवन शुक्ला एवं टीम के द्वारा पुलिस प्रशासन को जलपान एवं सम्मान तथा सफाई कर्मियों को जलपान एवं सम्मान, बेजुबान जानवरों के लिए गौशाला में हरा चारा एवं हरी सब्जियाँ तथा पक्षियों के लिए परिंडों का वितरण तथा जगह जगह परिंडे लगाए गए. आसाम में संदीप शर्मा एवं सुमित शर्मा ने ब्राह्मण परिषद की ओर से संयुक्त रूप से निर्धन व निराश्रित लोगों को भोजन सामग्री का वितरण किया. कटनी (एम.पी.) में प्रदेश अध्यक्ष शुभम तिवाड़ी एवं प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) एडवोकेट मंजूषा गौतम ने निर्धन परिवारों के लिए भोजन के पैकेट की व्यवस्था करवाई. सूरत (गुजरात) में प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) पायल शर्मा एवं प्रदेश प्रभारी कविता दुबे ने संयुक्त रूप से अपनी टीम के साथ जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाया. इन सब में सोश्यल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया और ज्यादा से ज्यादा कोशिश की गई कि सहायता करते वक्त किसी जरूरतमंद की फोटो ना ली जाए.


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा