गायिका नेहा चारण ने कोरोना वारियर्स का हौसला बढ़ाया

 गायिका नेहा चारण ने  कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया

जयपुर,23 अप्रैल।कोरोना वायरस से सारा विश्व त्रस्त है और सभी इस महामारी से पूरी ताकत के साथ संघर्ष कर रहे है, ऐसे समय में राजस्थान की गायिका, नेहा चारण ने अपनी मधुर आवाज के माध्यम से गीत पेश कर महिला कोरोना वॉरियर्स का शुक्रियाअदा किया और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने पुलिस, प्रशासन, समाज सेवियों का भी धन्यवाद करते हुए यह गीत प्रस्तुत किया --


*कोरोना को मिटाना है*
दहशत में है जमाना पर ना घबराना है।
दहशत में है जमाना पर ना घबराना है।
सबके दिल से इस डर को अब दूर भगाना है,
सबके चेहरों पर खुशियां हमें वापस लाना है,
हम को तो आगे- आगे बस बढ़ते जाना है,
हमें मुस्कुराना है, हमें मुस्कुराना है,
कोरोना मिटाना है, यह जंग जीत जाना है।


Comments

Popular posts from this blog

माउंट आबू में पूर्व विधायक का माफियाराज!

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी

मंत्रियों,सीएस से मिला कर्मचारी महासंघ (एकीकृत)प्रतिनिधिमंडल