गरीबों का मसीहा बना अमृत ग्रुप

 गरीबो का मसीहा अमृत ग्रुप,सामाजिक सरोकार में आगे


जयपुर 8 अप्रैल।देश मे कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, पूरा देश इस समय लॉक डाउन है, और इस संकट की घड़ी में सब एक दूसरे की मदद कर रहे है, ऐसे ही अमृत ग्रुप के  निदेशक राजन सरदार भी लोगों से  सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील करते हुए दिख रहे है। उन्होंने कहा  कि लोग अपने घरों में ही रहे, आप की हर आवश्यकता की पूर्ति आप के घर पर ही कर दी जाएगी, कोई भी व्यक्ति शहर में भूखा नहीं सोएगा लोगों की हर संभव मदद की जाएगी।
सामाजिक कार्य से जुड़ा अमृत ग्रुप अब तक करीब 3000 से अधिक गरीब परिवारों की  सेवा कर चुका है व आगे भी सामाजिक कार्य में पीछे नहीं है और न रहेगा । वैश्विक महामारी COVID 19 से लड़ने के साथ लॉक डाउन में किसी भी गरीब परिवार को काम न मिलने के कारण भूखा नहीं सोना पड़ेगा इसके लिए अमृत ग्रुप जरूरतमंद लोगों को घर पर ही खाना व कच्चा समान उपलब्ध करवाने का कार्य भी कर रही है।
अमृत ग्रुप के डारेक्टर राजन सरदार ने बताया लॉक डाउन की पालना भी ना टूटे व साथ सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहे इसी को मध्यनजर रखते हुए हमारे कार्यकर्ता घर घर जाकर समान देकर आते है और कोई भी किसी भी टाइम फ़ोन करे हम हमेसा तैयार रहते है। इस पुनीत कार्य में मेरी टीम व परिवारजन गीता देवी,यशवंत सिंह, जितेंद्र सिंह, जानवी सरदार,मनीष कोटाई, प्रिया कोटाई,मलिंगा, शनाया,नंदनी तोलानी,दिव्यांश तोलानी आदि का पूरा सहयोग है।          इस मौके पर राजन सरदार ने लोगों से अपील की है कि आज देश के हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने अपने तरीके से समाज की मदद के लिए आगे आएं और जैसी भी और जितने की भी मदद हो वह जरूर करें। ‍


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री