इस वैश्विक आपदा में तन और धन से जो साथ नहीं उनका मन से साथ होना ही बड़ी उपलब्धि
इस वैश्विक आपदा में तनऔर धन से जो साथ नहीं उनका मन से साथ होना ही बड़ी उपलब्धि जयपुर 1 अप्रैल,मानव हितार्थ, जन सेवार्थ, बिना थके, बिना रुके, बिना किसी मतभेद व मनभेद के,सनातन सेवा समिति खातीपुरा जयपुर , रोटरी क्लब जयपुर नॉर्थ, श्री गुलाब देवी कौशल्या चेरिटेबल ट्रस्ट व पिचहतर से भी ज्यादा भामाशाहों के सहयोग से लगातार आज छठवें दिन अपनी रसोई में बनी साफ सुथरी सब्जी, पूरी व लगभग पचास से अधिक घरों से मातृ शक्ति द्वारा प्रदत्त फुल्के रोटी सब्जी के पैक, लगभग 575 पैकेट सनातन सेवा समिति के कर्मठ जुझारू व सेवाभावी सेवार्थियो द्वारा विक्रम सिंह राठौड़ थाना अधिकारी झोटवाड़ा के सानिध्य व मार्गदर्शन में ओम शिव कॉलोनी, अल्पना कॉलोनी झोटवाड़ा, प्रताप डेयरी निवारू रोड, महंत कॉलोनी , सिंह भूमि खातीपुरा व कनकपुरा रेलवे स्टेशन व डिपो के आस पास गणेश सिंह , वाई पी सिंह , रोटेरियन कामिनी माथुर ,निखिल माथुर ,राम कुमावत ,हेमेंद्र सिंह , नरेश सिंह , दीपेंद्र सिंह , राजू बना, प्रभु सिंह राठौर, भीम सिंह , हिम्मत सिंह , इस्वर सिंह अन्य कई सदस्यों ने मिलकर किया। इसके अलावा शिल्प कॉलोनी, श्री राम नगर, ए के गोपालन नगर व महंत कॉलोनी में लगभग पच्चीस से अधिक सूखे राशन के पैकिट वितरित किए। सनातन सेना की टेक्निकल टीम ने लगातार तीसरे दिन ड्डोर टू डोर सेनेटाइज अभियान चालू रखा और संघ शक्ति कार्यालय,महंत कॉलोनी, सुंदर नगर व चांद बिहारी नगर को सेनेटाइज किया। इस कार्य में गणेश सिंह , शोभित नाथावत,दिनेश सिंह ,वीर बहादुर सिंह (बबलू बन्ना)ललित सिंह ,बाबराम ,मधुसूदन ,मुकेश सिंह राजा राम और सभी कालोनी वासीयो का सहयोग रहा। सदैव की भांति ,सनातन सेना और भामाशाओ द्वारा किया जाने वाला ये कार्य अनुकरणीय तो है ही, साथ में उन भाईयो बहनों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत् है जो किन्हीं कारणों से इस वैश्विक आपदा में शारीरिक व आर्थिक रूप से साथ खड़े नहीं हो सके मगर मानसिक रूप से आप हमारे साथ खड़े है। सनातन सेंवा समिति का यह सेवा कार्य अनवरत जारी रहेगा जब तक कोरोना हार नहीं जाता।। जय हिन्द जय भारत जय सनातन। जय कोरोना योद्धा
Comments