जरूरत मंदो की सेवा पुण्य कार्य-पोरवाल, परिंदों ओर जानवरों की भी कर रहे देखभाल

जरूरतमंदों की सेवा एक पुण्य का कार्य: पोरवाल                 परिंदों और जानवरों की भी कर रहे देखभाल


 फुलेरा (राजेन्द्र प्रजापति) : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जरूरतमंद व्यक्ति का सहयोग करना जरूरी है। वहीं करीब-करीबी सभी व्यक्ति व भामाशाह तथा कई संस्थाऐं गरीब व असहाय लोगों की पूर-ज़ोर सहायता करने के लिए आगे आ रहे। इस बीमारी से हम लड़ पाएंगे। कई सरकारी कर्मचारीगण सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। वहीं पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक राजेन्द्र पोरवाल का कहना है कि जब से देश में लाॅक डाउन हुआ है तब से ही मैं और मेरी कॉलोनी के युवा साथी अपनी कॉलोनी व आसपास के गरीब व असहाय तथा दिहाड़ी मजदूर लोगों को शाम का भोजन उपलब्ध करवा रहे है। वहीं बताया कि आगामी 14 अप्रेल तक उपलब्ध करवाते रहेंगे। इस दौरान इनके साथ रोहित वर्मा, शंकर वर्मा, दिनेश, प्यारेलाल, महेश पोरवाल, प्रशान्त, रविन्द्र सहित अन्य लोग अपने-अपने स्तर पर इनकी मदद कर रहे है।


  वायरस को लेकर देश में हो रहे लाॅक डाउन कर्फ्यू के ग्यारहवें दिन डब्लू सीओ (  wildlife creature organization ) के संस्थापक ओमप्रकाश सैन (पिंटी) ने अपनी धर्मपत्नी आरती के साथ मिलकर कस्बे में कुत्तों के द्वारा जख्मी किये हुए एक गौवंश का इलाज किया। वहीं सैन (पिंटी) ने बताया कि परिंदो के लिए दाने-पानी और गौ-माता के लिए चारे-पानी की व्यवस्था कर रहे। ताकि कस्बे में कोई गौ-माता भूखी-प्यासी ना रहे। गर्मियों के इन दिनों में कोई पक्षी दाने-पानी की कमी के कारण भूख-प्यास से ना मरे। आगे बताया कि कोराना संक्रमण में कर्फ्यू के दौरान परिंदो और जानवरों कि रक्षा व देखभाल करना मुमकिन नहीं था। इसलिए पीन्टी की पूरी टीम के सदस्यों ने  बेजुबान परिंदो और जानवरों की सेवा करने की इजाजत देने के लिये। फुलेरा थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह तथा नगरपालिका अध्यक्ष  रतन राजौरा का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे