जेम सिटी द्वारा 65 यूनिट रक्त एकत्रित, महिलाओं ने भी किया रक्तदान

*जेम सिटी द्वारा 65 यूनिट रक्त एकत्रित ।

*पुरषो के साथ महिलाओ ने भी किया सहयोग ।


जेम सिटी चेरीटेबल ट्रस्ट के सहयोग और जेएसजी जेम सिटी के आह्वान पर आज भी शहर के एक हिस्से मे दुर्लभजी अस्पताल ब्लड बैंक की मोबाइल वेन को भिजवाया गया जिसमे 
जैम सिटी के सदस्य नीरज - नेहा गंगवाल   की प्रेरणा से  गायत्री नगर दुर्गापुरा निवासी मुकेश  सोगानी (एम .एस .ज्वैलरस) के घर के सामने दुर्लभ जी हॉस्पिटल की ब्लड वैन में ब्लड डोनेशन हुआ ।
पुरे परिवार व कालोनी वासीयो ने 22 यूनिट रक्तदान कर सामाजिक सेवा का कार्य किया ।
कुल 27 व्यक्ति ब्लड देने पहुँचे जिसमे 5 व्यक्ति रिजेकट हुये ।


जेम सिटी के अध्यक्ष राजकुमार अजमेरा व सचिव रवि जैन ने बताया की कोविड 19 कहर की वजह से जयपुर के सभी ब्लड बैंक रक्त की भारी कमी से झुज रहे है ऐसे मे ग्रुप के आव्हान पर ग्रुप सदस्य अपने परिवार और उनके आस पास कॉलोनी वाले खासकर पुरषो के साथ महिलाए  भी इस मुहिम मे हिस्सा लेकर अपना  समाजिक फर्ज निभा रही है।


ट्रस्ट के चेयरमेन दिनेश गोदीका और मनेजींग ट्रस्टी संजय काला ने बताया की कल और आज मे कुल 65 यूनिट एकत्रित कर मानव सेवा हेतू समर्पित की गई 


उन्होने आगे बताया की इस दौ रान सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन जिसमे सोशल डीस्टेनसींग का विशेष ध्यान रखा जाता है इसमे सभी रक्तदाता को अलग अलग समय पर बुलाया जाता है साथ ही हर डोनेसन के पस्चात मोबाइल वेन को पूरी तरह से क्लीन और सेनेटाईज किया जाता है।


ट्रस्ट के सेकेट्री जर्नल देवेन्द्र अजमेरा और चीफ पेट्रन संदीप कटारिया ने बताया की हर वर्ष जेम सिटी की और से इसी माह एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दुर्लभजी अस्पताल मे किया जाता रहा है जिसमे  16 से 17 ब्लड बैंक को आमंत्रित किया जाता हैं जहा रक्तदाता के सहयोग लगभग 5000 यूनिट एकत्रित कर उनके द्वारा संग्रहण किया जाता रहा है पर इस बार परिस्थिती एसी उत्पन हो गई अत: ब्लड की कमी को देखते हुए ग्रुप द्वारा इस तरह से डोनेसन कराने का निर्णय लिया गया ।


 


Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी