जिला कलेक्टर ने मास्क बनाने वाली महिलाओं का किया उत्साह वर्धन
जिला कलेक्टर ने मास्क बनाने वाली महिलाओं का किया उत्साह वर्धन धौलपुर15 अप्रैल। पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, धूलकोट के निदेशक नाहर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के उपाय हेतु जिला कलक्टर धौलपुर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशानुसार जिले के नागरिकों की सहायता के लिए पहल करते हुए पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, धूलकोट एवं पीएनबी अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय , धौलपुर ने अपना योगदान देने के लिए संस्था की ओर से जिला कलक्टर से मास्क वितरित करने हेतु अपनी इच्छा जाहिर की। जिसके लिए इस पहल का स्वागत करते हुए धौलपुर जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बुधवार को पंजाब नैशनल बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, धूलकोट, धौलपुर के परिसर में मास्क निर्माण हेतु महिलाओ द्वारा बनाये जा रहे मास्क बनाने के कार्य का शुभारंभ किया गया है तथा जिला कलक्टर महोदय ने मास्क बनाने वाली महिलाओं का उत्साहवर्धन किया तथा सरकारी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में किशोर चिलाना अग्रणी जिला प्रबन्धक धौलपुर, पीएनबी धूलकोट शाखा के प्रबंधक संजय शर्मा , अश्वनी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Comments