केंद्रीय दल ने निर्भया स्कवाड टीम के कार्यों की सराहना की

*केंद्रीय दल ने निर्भया स्कवॉड टीम के कार्यों की सराहना की*
जयपुर, 21अप्रैल ।केंद्रीय दल ने निर्भया स्कवॉड टीम के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने रामगंज की स्थिति का ज्याजा लेने आये केंद्रीय दल के सदस्यों को लॉक डाऊन एवं कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में निर्भया स्कवॉड टीम द्वारा जागरूकता के लिये किये जा रहे कार्यों के बारेमें बताया। पुलिस कमिश्नर ने केंद्रीय दाल को बताया कि 40 मोटरसाइकिल पर 80 महिला पुलिसकर्मी लगातार फ्लैग मार्च कर रही हैं।इन सभी के पास पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी है जिसके माध्य्म से लोगों को घरों में  रहने ,आपात स्थिति में 100 नंबर डायल करने की एवं घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की जा रही हैं। सामाजिक  सरोकारों की दिशा में कदम बढ़ाते हुये टीम द्वारा गरीब बेसहारा लोगों को भोजन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।वृद्धआश्रम में जाकर बुजुर्गों की कुशलक्षेम पूछकर उन्हें मास्क, सेनेटाइजर एवं अन्य आवश्यक चीज़े उपलब्ध करवा रही हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि निर्भया स्कवॉड टीम की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना इस कार्य को अपनी देखरेख में संपादित करवा रही है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय अजयपाल लाम्बा,पुलिस उपायुक्त उत्तर डॉ राजीव पचार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमित गुप्ता भी उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री