खाटू श्याम सेवा परिवार ने किया निर्भया स्कवाड का स्वागत
खाटू श्याम सेवा परिवार ने किया निर्भया स्कवाड का स्वागत पुलिस कमिश्नरेट निर्भया स्क्वायड टीम की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा ने अपनी टीम के साथ नंदपुरी सोडाला में फ्लैग मार्च किया ।
फ्लैग मार्च सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर से शुरू होकर नंदपुरी की समस्त कॉलोनी में से रामनगर सोडाला तक किया गया ।
इस अवसर पर खाटू श्याम सेवा परिवार की अध्यक्ष सोनिया कौशिक ने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा व उनकी पूरी टीम का स्मृति चिन्ह व फूल मालाओं से स्वागत किया ।व कॉलोनी वासियों ने पूरी टीम का फूलों से स्वागत किया ।
निर्भया स्क्वायड टीम ने सभी कॉलोनी वासियों को घर में रहने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने का संदेश दिया ।
सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पर मंदिर महंत अवधेश दास जी महाराज ने सभी का पुष्पों से स्वागत किया और टीम को तिरंगा भेंट किया ।
इस अवसर पर खाटू श्याम सेवा परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा जगह-जगह रंगोली सजाई गई। कार्यक्रम में सुनील कौशिक महेश आसोदिया,आनंद शर्मा ,मनोज बंसल ,करण कौशिक ,बबिता , मन्जु ,रोशनी ,मोना ,चंद्रकला ,हनुमान ,सीताराम ,डॉ आयुग ,श्रवण ,गायत्री शर्मा ,ओम प्रकाश शर्मा ,प्रतिभा सिंह ,सीमा रानी एवं विष्णु शर्मा उपस्थित थे
Comments