कोरोना:आप पार्टी'यूथ विंग'और जैन समाज के संगठनों ने बांटे 3300 भोजन पैकेट

 


कोरोना : आम आदमी पार्टी " यूथ विंग " और जैन समाज के संगठनों ने 6 दिन में बांटे 3300 भोजन पैकेट


--- आम आदमी पार्टी सहित जैन समाज के संगठन अखिल भारतीय पुलक जनचेतना मंच, अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ के 50 से अधिक पदाधिकारी जुटे जरूरतमंद लोगों की मदद करने में


जयपुर 1 अप्रैल, कोरोना वायरस की इस महामारी से शहर की जनता को भूख से बचाने के लिए और लोग घरों से बाहर बिल्कुल भी ना निकल सके उसको ध्यान में रखकर आम आदमी पार्टी " यूथ विंग ", अखिल भारतीय पुलक जनचेतना मंच, राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच और अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ एवं एसएस सर्जिकल ने एकजुट होकर सँयुक्त पहल करते हुए शहर की आम जनता जो गरीब है, जिनके पास भोजन की कोई व्यवस्था नही है उनको भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाने के लिए " ना कोई भूखा रहेगा और ना ही किसी को भूखा रहने दिया जाएगा " कि मुहिम जयपुर शहर में पिछले 6 दिनों से चला रहे है जिसके तहत अब तक कुल 3300 से अधिक भोजन के पैकेट वितरित कर चुके है।


आम आदमी पार्टी यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू के नेतृत्व में 50 से अधिक लोगो की टीम 15 से 20 गाड़ियों के माध्यम से जयपुर की सड़कों पर पिछले 6 दिन से जुट हुई है। जो शहर की विभिन्न कॉलोनीयों सहित हाइवे पर चल रहे राहगीरों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करवा रहे है साथ ही घरों से बाहर घूम रहे सभी लोगो से हाथ जोड़कर अपील भी कर रहे है कि वह अपने घरों से बिल्कुल भी ना निकले। जो लोग जहाँ रुके हुए है वह वही रुके रहे और सरकार व प्रशासन का साथ देंवे। देश, राज्य, प्रशासन और सभी राजनीतिक, समाजिक संगठन गरीब, बेरोजगार और जरूरतमंद लोगों की सेवा में यथासंभव सहयोग देने का काम कर रहे है।


प्रदेश प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने बताया कि इस समय पूरा देश कोरोना महामारी की मार झेल रहा है, बकायदा सरकार और प्रशासन लगातार एडवाइजरी जारी कर जनता से आग्रह कर रही निवेदन कर रही उसके बाद भी लोग रुकने को तैयार नही है। उन सभी लोगो से आम आदमी पार्टी भी अपील करती है कि वह इस वायरस को गंभीरता से लेंवे और सरकार और प्रशासन द्वारा जारी एडवाजरी करे व करवाये। हमारी आम आदमी पार्टी की यूथ विंग और विभिन्न सामाजिक संगठनों के माध्यम से भी जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। यह संकट की घड़ी है हम सबको को मिलकर देश को इस घड़ी से बाहर निकालना है।


*भोजन की जरूरत हो तो यहां करे संपर्क, लेकिन सब घरों में ही रहे*


-- जो जहां है उसे वही पहुंचा रहे है भोजन के पैकेट


आम आदमी पार्टी यूथ विंग और साथ मे जुड़े विभिन्न सामाजिक संगठन दिन में एक समय भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाले हुए है। यह लोग शाम को 5 बजे से 8 बजे तक जुटकर शहर की विभिन्न कॉलोनियों में भोजन के पैकेट दे रहे है। जिन लोगो तक भोजन नही पहुंच पा रहा है उनके लिए एक हेल्पलाइन नम्बर 7290036700 भी जारी किया गया है साथ ही भोजन व्यवस्था में जुटे अभिषेक जैन बिट्टू 9352219855, दीपक मिश्रा 7023554033, अरविंद अग्रवाल 8058440000, कमल भार्गव 9782002564 (सभी आम आदमी पार्टी यूथ विंग से) अशोक जैन 8003890810, कमलकांत पाटनी 9314454549 (अखिल भारतीय पुलक जनचेतना मंच से)
संजय जैन आवा वाले 8386988888, प्रमोद बाकलीवाल 9829208208, सीए मनीष छाबड़ा 9314019230 (जैन युवा एकता संघ से) और तपन शर्मा 7877195781 (एसएस सर्जिकल) आदि के नम्बरो जारी किए है इन नम्बरों जरूरतमंद लोग पर संपर्क कर सकते है।


*सभी कार्यकर्ता मास्क, सर पर टोपी और हाथों में ग्लब्स पहनकर कर रहे है सेवा, बरत रहे है पूरी सुरक्षा*


पुलक मंच संरक्षक अशोक जैन खेड़ली वालो ने बताया कि कोरोना वायरस जिस कदर देश मे पांव पसार रहा है उसको ध्यान मे रखकर सरकार द्वारा जारी सभी एडवाइजरियों की पालना पूरी टीम कर रही है। जो भी गाड़ी भोजन के पैकेट बांटने जा रही है उस गाड़ी में केवल दो से तीन लोग ही भेजे जाते है,प्रत्येक टीम के प्रत्येक व्यक्ति को मुंह पर मास्क, हाथों में ग्लब्स पहनाकर और सर पर पहनने के लिए टोपी उपलब्ध करवाई जाती है।
साथ ही प्रत्येक गाड़ी में सेनिटराइज भी रखा गया है जिससे कोई भी वोलियंटर्स समय-समय पर अपने हाथ लगातार धो सके। शुक्रवार और शनिवार को 200 पैकेट, रविवार को 500 पैकेट, सोमवार, मंगलवार को 750-750 व बुधवार को 900 भोजन के पैकेट पैकेट सीतापुरा, सांगानेर, शास्त्री नगर, कल्याण जी का रास्ता, बी2बाईपास, गायत्री नगर 2, रामपुरा, रामसिंह नगर, मालपुरा गेट, शिप्रा पथ थाने के पीछे बसी बस्ती सहित आदि स्थानों ओर सेवा की गई।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा