कोरोना मरीजों की सेवा करते हुए, घर वालों से बनाई दूरियां
कोरोना मरीजों की सेवा करते हुए घर वालों से बनाई दूरिया समाज को स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति सकारात्मक रुख अपनाने की दे रहे हैं सीख अब्दुल रब नक़वी जयपुर ,कोरोना महामारी से दुनिया के सभी लोग डरे हुए हैं लेकिन हेल्थ डिपार्टमेंट के लोग 24 घंटे काम करके लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं इन सभी लोगों का मकसद है कि कोरोना वायरस से लड़कर सभी मरीजों को स्वस्थ कर घर भिजवाना है । इसी कड़ी में सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय व संलग्न चिकित्सालयो में इंफेक्शन कंट्रोलर और बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट में सुपरविजन व ट्रेनिंग का कार्य कर रहे मालपुरा निवासी अब्दुल रब नकवी है विभाग की एडवाइजरी आने से पहले ही इन्होंने अपने आला अधिकारियों को अवगत कराकर बायो मेडिकल वेस्ट की सही निस्तारण की गाइड लाइन प्रस्तुत की। बताते हैं कि स्वीपर के बाद बायो मेडिकल वेस्ट में सुपर विजन का काम करने के लिए इन्फेक्शन का खतरा सबसे ज्यादा बना रहता है इसलिए पिछले 17 दिनों से घर के एक छोटे से कमरे में अपने आप को कोरन्टाएईन किया हुआ है। ड्यूटी के बाद यह सीधे उसी छोटे से कमरे को अपना आशियाना बनाए हुए हैं क्योंकि घर में मां शुगर की मरीज और वालिद हार्ट के मरीज और बाईपास कराए हुए हैं। घर में छोटे बच्चे हैं जो मोहब्बत से अपने पापा को लिपटना चाहते हैं पर बीमारी की बिना पर मजबुरी मे उन्हें दूर ही रखना पड़ता है । कोरोना वायरस बीमारियों से बचने के लिए इन्फेक्शन कंट्रोलर और बायो मेडिकल वेस्ट का सही से निस्तारण अति आवश्यक है इसके लिए वे अपने साथी बहादुर शर्मा के साथ नर्सेज व अन्य को लगातार ट्रेनिंग दे रहे हैं उच्च अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इनफेक्शन कंट्रोल (कोरोना संक्रमण) को कम करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। नकवी सवाई मानसिंह चिकित्सालय के उन गिने-चुने नर्सेज में से हैं जिन्होंने उच्च अध्ययन कर कई डिग्रियां प्राप्त की हुई है जिन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया हुआ है उन्होंने वर्तमान में डब्ल्यूएचओ के द्वारा इनफेक्शन प्रीवेंशन एंड कंट्रोल की ट्रेनिंग ली है। जिस से अस्पताल को बहुत फायदा मिला है।
उन्होंनेे सभी से अपील की है कि चिकित्सा कर्मियों को सर्वे में पूरा सहयोग करें जिससे उन्हें कोई परेशानियां ना हो, समाज को सकारात्मक रहकर इनका सहयोग करने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।नक़वी को आशा है कि इस कार्य के प्रति समर्पित भाव एवं मानवतावादी सोच से हम कोरोना पर शत प्रतिशत कंट्रोल प्राप्त कर लेंगे।
Comments