कोरोना योद्धा ममता-कोयल सेवा से जीत रही मन

कोरोना योद्धा ममता-कोयल सेवा से जीत रही  मन       दुनिया की एक नयी तस्वीर बन रही है | दौर करवटें ले रहा है | जीने के मापदंड़ बदल रहे हैं | एक हमलावर (कोरोना वायरस) आया है जो हर तरफ से हर देश पर वार कर  रहा है | इस हमलावर के खिलाफ लड़ाई लंबी चलनी हैं | सभी लोग इसको मिटाने में अपना योगदान दे रहे हैं | 


हम बात कर रहे हैं :
राजकीय जयपुरिया चिकित्सालय के कोविड -19 वार्ड की 


जहां दौसा जिले की ममता शर्मा एवं झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी तहसील की रहने वाली कोयल शेखावत परिवार एवं बच्चों से दूर अपनी जान को जोखिम में डालकर  कोरोना योद्धा के रूप में दिन-रात अपनी सेवाएं दे रही हैं | वह अपने स्वयं के स्वास्थ्य की चिंता किए बिना दूसरों को स्वस्थ रखने के लिए अपने-अपने कार्यों को अंजाम देने में जुटी हैं। इनके जज्बे को सलाम | कोरोना संक्रमण के खतरे को नियंत्रित करने में जुटे योद्धाओं की वजह से ही हम यह सोच सकते हैं कि आने वाले दिनों में हम और हमारा परिवार पूरी तरीके से सुरक्षित होगा |


स्वास्थ्यकर्मी ममता शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस को हम सब नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमारी यह कोशिश तभी कामयाब होगी, जब वायरस को फैलने से रोका जाए। उन्होंने जनता से अपील की कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से लागू किये गए लॉकडाउन का पूरी तरीके से पालन करें। तभी  कोरोना वायरस के संभावित खतरे से बचा जा सकता है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे