कोरोना के प्रहरी बने युवा

कोरोना के प्रहरी बने युवा
फुलेरा (राजेन्द्र प्रजापति): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर हुए लाॅक डाउन के दौरान लोगों को घरों में ही रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में फुलेरा के श्रीरामनगर में कोरोना प्रहरी बने युवाओं ने बाहरी लोगों को कस्बे में प्रवेश नही करने व घरों से बाहर निकलने पर रोक लगाते हुए। सङक पर कोरोना वायरस का मोनोग्राम बनाकर लोगों को किया जागरूक किया।                                   दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत के अध्यक्ष अशोक वासदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाने के लिए श्रीरामनगर के युवा आगे आए और कस्बे में प्रवेश करने वाली सड़क पर कोई रोड पर ना निकले स्लोगन लिखवाकर बाहरी लोगो को कस्बे में प्रवेश नहीं करने की चेतावनी दी है।वहीं विभिन्न गलियों व मोहल्लों में गश्त लगाते हुए लोगो से घरों से बाहर नहीं निकलने, बार-बार हाथ धोने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील कर रहे हैं। इन दौरान पेंटर मुकुट सोनी के सहयोग से घर-घर संदेश दिया है। कि कस्बे में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं जाएगा ।  इस अवसर पर कैलाश साहू , मुकुट सोनी, अविनाश दाधिच, विशाल साहू, अरूण सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी