मानव सेवा से बढ़कर नहीं दूसरी और कोई सेवा

मानव सेवा से बढ़कर नहीं दूसरी और कोई सेवा 
       सिद्धार्थनगर  में बाटी खाद्य सामग्री

जयपुर, 3 अप्रैल । शंकर विहार ई सिद्धार्थनगर जगतपुरा में लॉक डाउन के दौरान मजदूर व गरीबों को समाज सेवा कार्य से जुड़े इंजीनियर एन के जैन व के सी शर्मा ने मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए शुक्रवार सुबह आटा दाल मसाले का करीब 50 लोगों में वितरण कार्य किया इस दौरान खाद्य सामग्री का वितरण मुंह पर मास्क बांधकर और दूरी बनाकर किया गया इस दौरान रावतभाटा से आए परमाणु ऊर्जा विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी नरेंद्र जैन ने बताया कि लोक डाउन के दौरान परिवार सहित वह भी जयपुर में ही रुके हुए हैं ।इस दौरान उन्हें कॉलोनी में गरीब लोगों की सेवा का मौका मिला तो अपने मित्रों के साथ यह बीड़ा उठाया। उन्होंने सभी को साबुन से बार बार हाथ धोने और घर पर रहने के साथ ही कोरोना वायरस से बचने के सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के साथ ही अन्य उपाय बताए गए।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री