महर्षि दधीचि रोटी बैंक की सेवा सबके लिए निरंतर जारी
महर्षि दधीचि रोटी बैंक की सेवा सबके लिए निरंतर जारी जीव सेवा ही नारायण सेवा हर जीव में नारायण बसते हैं । इसलिए चाहे महामारी हो चाहे अकाल कोई भी जीव भूखा नहीं रहे, इस भावना को ध्यान में रखकर महर्षि दधीचि रोटी बैंक ने कोरोना के समय में हर जीव जंतुओं के पेट भरने का काम शुरू किया है । लगातार कई दिनों से चल रहे इस अभियान के तहत मंगलवार को जयपुर के हर गली मोहल्ले में नंदी, गाय, बंदर, कुत्ते, कबूतरों को ढूंढ ढूंढ कर दाना, पानी, बिस्कुट, गुड़ खिलाया गया । इस अवसर पर बैंक के कार्यकर्ताओं ने झालाना शूटिंग रेंज में चहचाहट गुरुप की टीम के साथ जाकर कई दिनों से भूखे प्यासे बैठे बंदरों को केले वह फल फ्रूट खिलाकर उनका आशीर्वाद लिया । जयपुर शहर में इन दिनों लॉकआउट की वजह से अनेक समाजसेवी संगठन जन सेवा के कार्यों में लगे हुए हैं । इसी भावना को ध्यान में रखकर बैंक के द्वारा विगत कई दिनों से जयपुर के विभिन्न स्थानों पर दाना पानी बांटने की योजना क्रियान्वित की गई है । बैंक के संयोजक विनोद दाधीच, वरिष्ठ पत्रकार उमेंद्र दाधीच, समाजसेवी धनवीर बिष्ट ने मंगलवार की प्रात से ही इस अभियान की शुरुआत कर देर रात तक जगह-जगह दाना पानी वितरण किया । इस कार्य में बैंक को विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा खुलकर सहयोग किया जा रहा है। वहीं चहचाहट ग्रुप के चरणजीत सिंह मक्कड़, एडवोकेट देवेंद्र मोहन माथुर, रोहित खंडेलवाल, मनिष खंडेलवाल ने भी वन्यजीवों को दाना पानी व गरीबों को रोटी वितरित की
Comments