महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अरमान फाउंडेशन द्वारा जरूरत मंदो को दिये जा रहे हैं मास्क और फूड पैकेट
महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अरमान फाउडेंशन द्वारा जरुरतमंदो को दिए जा रहे है मास्क और फूड पैकट
जयपुर ,10अप्रैल।वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों के साथ ही समाजसेवी और गैर सरकारी संगठन लगातार आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में अरमान फाउंडेशन और वर्ल्ड विजन इंडिया की ओर संकट की घड़ी में प्रशासन के साथ विपरीत परिस्थितियों में काम कर रहे सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों की सुरक्षा और उन्हें संबल देने के लिए उच्च श्रेणी के मास्क, हैंड ग्लव्स निशुल्क उपलब्ध करवाए गये। अरमान फाउंडेशन से जुड़े हुए अश्विल भूपेश, अजय भूपेश और वर्ल्ड विजन इंडिया के जयपुर हैड जोसिया ने महिला एवं बाल विकास विभाग (आईसीडीएस) जयपुर की उप निदेशक उषा शर्मा को उच्च श्रेणी के 300 मास्क उपलब्ध करवाकर सहयोग किया गया और कोरोना संकट में मदद के लिए अभियान शुरु किया। इन संस्थाओं की ओर से आगे भी महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकों के लिए मास्क और हैंड ग्लव्ज निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।
अरमान फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉक्टर मेनका भूपेश ने बताया कि संकट के इस समय में दोनों ही संस्थाओं की ओर से अपने सामाजिक सरोकार निभाते हुए 10 अप्रैल से महिला एवं बाल विकास विभाग ( आईसीडीएस) जयपुर शहर के सीडीपीओ और अन्य कर्मचारियों के सहयोग से चिन्हित किए गए निर्धन और जरूरतमंद परिवारों को हर रोज 500 भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे। इसके लिए आईसीडीएस जयपुर की उप निदेशक उषा शर्मा ने सांगानेर और झोटवाड़ा को सीडीपीओ को निर्देश भी दिए हैं।
Comments