महिलाओं ने किया संकट चतुर्थी का व्रत

 *महिलाओं ने किया संकट चतुर्थी का व्रत*
फुलेरा : फुलेरा कस्बे में महिलाओं  के द्वारा संकट चतुर्थी रखकर अपने परिवार की सुख-शांति व अपने पति की लम्बी आयु के साथ ही देश में हुई वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट को दूर करने के लिए गणेश जी व चौथ माता की विशेष पूजा अर्चना की गई। वहीं व्रत-उपवास रखने वाली महिलाओं व बालिकाओं ने चौथ माता व भगवान गणेश जी कहानी सुनकर बङी बुजुर्ग महिलाओं का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा रात्रि को चांद निकलने के पश्चात चांद को अर्ध्य देकर व्रत-उपवास खोलकर भोजन किया। गौरतलब है कि संकट नाशक गणेश चतुर्थी है। वैशाख माह की यह गणेश चतुर्थी महत्वपूर्ण होती है। इस दिन सिंह पर सवार गणपति का ध्यान कर भगवान गणपति से संकट नाश के लिए निवेदन करना श्रेष्ठ रहता है। वैसे जब भी कोई नये कार्य की शुरूआत करते हैं तो गणपति पूजन से ही करते है, तथा जब भी कोई पूजा शुरू होती है तो भी गणपति का पूजन पहले होता है। इसलिए गणपति पूजन से शुरू सभी कार्य सहजता से संपन्न होते हैं। इस समय समूचा विश्व घोर संकट से त्रस्त है। उस संकट से उभारने के लिए संकट चतुर्थी की पूजा अर्चना की गई।
 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा