मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने इरफान खान के निधन पर दुख जताया
मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने इरफान खान के निधन पर दुख जताया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे हमारे देश के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक इरफान खान के असामयिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ ,और सदमा लगा है, मेरी ईश्वर से प्राथना है उनकी आत्मा को शांति मिले, एवं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है, ईश्वर उन्हें शक्ति दे, इरफान खान राजस्थान के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक थे, जो अपने अभिनय के दम पर ऊंचाइयों तक पहुंचे ,वह हमेशा राजस्थान में एक थियेटर कलाकारों और उभरते कलाकारों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे । देश ने बेहतरीन अभिनेता और प्रदेश ने अपना बेटा खोया - ड़ा.पूनियाँ*
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ड़ा. सतीश पूनियाँ ने अभिनेता इरफ़ान खान के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा की उनके आकस्मिक निधन से देश ने एक बेहतरीन अभिनेता और प्रदेश ने अपना बेटा खो दिया ।
ड़ा. पूनियाँ ने कहा की इरफ़ान खान ने अपने अभिनय के दम पर फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी मज़बूत जगह बनाई थी । उन्होंने अपने छोटे से जीवन में साधारण परिवार से निकल कर होलिवुड तक की असाधारण यात्रा की । बेहतर अभिनय के लिए फ़िल्म फ़ेयर अवार्ड से सम्मानित अभिनेता ने प्रथा , हासिल , हिंदी मीडियम ,पान सिंह तोमर जैसी कई फ़िल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया । शानदार अभिनेता के साथ वो एक बेहतरीन इंसान भी थे ।
डा. पूनियाँ ने कहा की वो राजस्थान के बेटे थे । प्रदेश का पुरा भाजपा परिवार इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रगट करता है ।
Comments