मुंबई में 53 पत्रकार मिले कोरोना पॉजिटिव,167 पत्रकारों का किया गया था परीक्षण
*मुंबई में 53 पत्रकार मिले कोरोना पॉजिटिव, 167 पत्रकारों का किया गया था परीक्षण !*
देश में सर्वाधिक कोरोना संक्रमण प्रभावित राज्य महाराष्ट्र से एक बहुत ही बुरी ख़बर है. ख़बर ये है कि मुंबई में कार्यरत् 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस ख़बर के बाद से मीडिया जगत में हड़कंप मच गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई शहर स्थित पत्रकार संस्था की ओर से स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था.
इस शिविर में 167 पत्रकारों की जाँच की गई थी. जाँच के बाद सोमवार को जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें 53 पत्रकार पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 114 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. फिलहाल सभी पत्रकारों को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं पत्रकारों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में एक दिन में 552 की वृद्धि दर्ज की गई और कुल आंकड़े 4203 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 12 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 223 हो गई है. राज्य में 507 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं और एक दिन में 142 लोग ठीक हुए हैं।
अब अतिरिक्त सावधानी और सतर्कता बरतना जरूरी हो गया हैं। कोविड-19का दुष्प्रभाव मुंबई के 53 साथियों पर होने की सूचना मिली हैं।
हमें अपने कर्तव्यों के साथ अपने और परिजनों के जीवन की चिंता भी करना है, इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें और अति आत्मविश्वास में न रहें.....
Comments