पहचान अपने अस्तित्व की

*पहचान*
*अपने अस्तिव की*


          
                  कोरोना महामारी की इस विषम परिस्थितियों में स्वय सेवी संस्थाओं में सेवा करने की होड़ मची है।ये संस्थाये जरूरत मंदो को हर प्रकार से सहायता उपलब्ध करा रही हैं।उसके लिए लोग तो आपस मे ही पैसा एकत्र कर लोगोंं को भोजन के पैकेट अथवा भोजन सामग्री  पीड़ितों को उनके घर तक पहुंचा रहे है। उन्ही मेंं से एक संस्था है पहचान  जिसके समर्पित कार्यकर्ताओ का कर्म ही उनकी पहचान है । इसके वरिष्ठ पदाधिकारी संजय  राठी ने बताया कि हम सब साथियों से 100 रुपए प्रति माह  कलेक्ट करते है..पूरी कोशिश रहती है..की उससे जरूरत मंदो को हर संभव मदद मिले..अभी हम सब पहचान टीम के साथी इसी कोशिश में लगे हुए है ।
         इस समय कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए  हमने भी ये ही कोशिश की है । अपने पहचान के फण्ड ओर आप सभी के सहयोग से जो इक्कठा हुआ उससे आज पूरी बस्ती में अनाज की किट (5 kg आटा, तेल 1lt, 1 kg चावल , नमक, मिर्ची, साबुन , पेस्ट ) का वितरण करवाया गया ।
            सभी सहयोगियों का जैसे दुर्गा राठी , रचना माहेश्वरी , शशि लखोटिया , दीपक माहेश्वरी , पंकज जैन , श्रीकांत मूंधड़ा , मनोज जैन , आयुष्मान , हर्षित  सभी का बहुत बहुत आभार...
          इस कार्य में ग्रुप के सदस्य  इस छोटे से फण्ड के अलावा भी बहुत बड़े पैमाने पर दूसरे सभी साथियों से  सहयोग करके इस परिस्थिति से लड़ने के लिए मदद कर रहे है..उन सबका आभार               


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा