पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

*पक्षियों के लिए बांधे परिंडे....*


*जयपुर 24 अप्रैल। मानपुरा माचैडी ग्राम में पक्षियों के लिए पंरिडे लगाने की शुरुआत करते हुए आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव मुकेश शर्मा  जन्मदिन के उपलक्ष्य में साथियों द्वारा अनुठी सेवा की मिसाल पेश की।


गौशाला संचालक कमलेश महाराज ने बताया कि शुक्रवार से पक्षियों के लिए दाने और पानी की व्यवस्था के लिए 251 परिंडे लगाने का अभियान शुरू किया गया है ।   मानव जीवन में प्राकृतिक मूल्यों का अत्यधिक महत्व घरों के   बाहर हरियाली पेड़-पौधे होना बहुत सुंदर बात है जीवन शैली अच्छी लगती है इसी प्रकार इन पेड़-पौधों में छोटी  छोटी चिड़िया या अन्य पक्षी आकर बैठते हैं तो सुबह शाम का नजारा कुछ और ही होता है आज पर्यावरण को हो रहे नुकसान के कारण हमारा शारीरिक स्वास्थ्य कहीं ना कहीं प्रभावित है।                                                               अगर हमारा ध्यान परेशानी के समय हरियाली या पक्षियों की तरफ जाता है तो मन में कुछ क्षण शांति महसूस होती है। पत्रकार योगेन्द्र सिंह ने बताया कि जन्मदिन के उपलक्ष्य मे सदस्य ने सब से अनुरोध करता है गर्मियां शुरू हो चुकी है घरों में एक परिंदा पक्षियों के पानी पीने के लिए जरूर लगाएं हो सके तो पेड़ पर लटका कर अन्यथा मकान के अंदर खुले क्षेत्र में परिंदा रखा जा सकता है और मन में क्षणिक शांति प्राप्त की जा सकती है और प्राकृतिक धरोहर को बचाया जा सकता है । इस मौके पर समाजसेवी जितेंद्र शेखावत, युवराज सिंह, सेडमल गुर्जर, दयाल सिंह शेखावत, सहित अनेक लोग मौजूद रहे...


Comments

Popular posts from this blog

एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा ने की राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन