फुलेरा थाना परिसर को किया सेनेटाइस

*फुलेरा थाना परिसर को किया सेनेटाइज *
  फुलेरा : कस्बे के समाजसेवीयों द्वारा फुलेरा के विभिन्न स्थानों पर सेनेटराइजर का किया छिङकाव किया गया। समाजसेवी कुंवरपाल वर्मा ने बताया कि फुलेरा थाना परिसर व फुलेरा के सभी चेकिंग पॉइंटस पर ज्योतिबाफुले सर्किल, चिल्ड्र्न एकेडमी स्कूल के पास, पांच बत्ती चौराहा, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,पेट्रोल पंप के पास जोबनेर रोड़ पर तथा नारायण विहार कॉलोनी काचरोदा में सेनेटराइजर का छिड़काव किया गया। वहीं बेजुबान असहाय पशुओ के लिए चारे की व्यवस्था की गई। चारे की व्यवस्था की गई वह स्थान बालाजी सड़क, आष्टी की ढाणी, व नारायण विहार कॉलोनी के आस-पास डाला गया है। चारे की व्यवस्था लगातार की जा रही है। सेनेटराइजर के छिङकाव के दौरान कुँवरपाल वर्मा, चन्द्रवीर सिंह, उमराव सिंह सहयोग किया।


  *विधायक ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन*
फुलेरा : फुलेरा विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक निर्मल कुमावत ने जिला कलेक्टर जोगाराम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक कर व अधूरे पड़े कार्यों को चालू करवाकर पूर्ण कराने को लेकर ज्ञापन दिया। इस वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर क्षेत्र की जन सुविधाएं बढ़ाने, किसानों हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य केंद्र ग्राम पंचायत चेनपुरा के पीथावास में शीघ्र शुरू करने,विधायक कोष से  स्वीकृत तीनों नगरपालिकाओ तथा 45 ग्रामपंचायतों के असक्षम अपेक्षित जनों हेतु खाद्य सामग्री तत्काल उपलब्ध करवाने, विधायक कोष से स्वीकृत क्षेत्र के समस्त राजकीय अस्पतालों में आवश्यक मेडिकल सामग्री शीघ्र उपलब्ध करवाने, पेयजल की सुचारू आपूर्ति, खराब हैंडपम्पो को तत्काल ठीक करवाने एवं  लाॅक डॉउन की पालना नही करने वाले लोग जो कि संक्रमित स्थानों से आ रहे हैं उन लोगों को रोककर उनके खिलाफ कार्यवाही करने  हेतु सक्षम अधिकारियों को उचित आदेश दिया जाये व लाॅक डॉउन का कठोरता से पालन करवाने की मांग की गई।


*थाना प्रभारी किया सम्मान*
फुलेरा : फुलेरा युथ नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सैनी व उनकी टीम द्वारा पुलिस दिवस पर फुलेरा थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह का माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। वहीं कोरोना वायरसको लेकर हुए लाॅक डाउन के दौरान लोगों को घरों में रहकर लाॅक डाउन की पालना करवाने के लिए पुलिस प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पार्षद प्रमोद मीणा, दिलीप जाजौरिया, शुभम गुप्ता, अब्दुल लतीफ कुरेशी, अज़ीज़ लोहार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे