प्रतिभा को निखार कर उन्हें पहचान दिलाना ही मेरा मकसद-अम्बालिका

प्रतिभा को निखारकर उन्हें पहचान दिलाना ही मेरा मकसद-- अम्बालिका


जयपुर-- एक शायर की लिखी पंक्तियाँ याद आ रही हैं---


हद से बड़ी उड़ान की ख्वाहिश तो यूँ लगा, जैसे कोई परों को कतरता चला गया !
मंज़िल समझ के बैठ गये जिनको चंद लोग, मैं ऐसे रास्तों से गुज़रता चला गया !!


अपने हुनर के दम पर युवा वर्ग में खास पहचान बना चुकी हैं अम्बालिका , सबको आगे बढ़ाने के ज़ज़्बे से फैशन और सामाजिक दुनिया मे बनीं सबकी चहेती, जी हाँ हम बात कर रहे हैं,फैशन की दुनिया और सामाजिक क्षेत्र मे अपनी खास पहचान रखने वाली और अपनी दरियादिली व विनम्रता के गुण के कारण सबकी चहेती अम्बालिका शास्त्री  की..!
बहुत कम आयु में ही बड़ी-बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करके अम्बालिका ने साबित कर दिया कि बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं होतीं। बस ज़रूरत है तो इतनी कि उन्हें अच्छे कार्य करने के लिए मौका ज़रूर दिया जाए।
अम्बालिका शास्त्री  पिछले लगभग 4 साल से अपने "शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन" नामक बैनर तले कई शानदार व भव्य फैशन शो और अवार्ड शो आयोजित करती रही हैं। इतना ही नहीं,इतनी छोटी उम्र में ही अम्बालिका कई शॉर्ट फिल्म्स का निर्माण करके अपने टैलेंट को  साबित कर चुकी हैं। यह शॉर्ट फिल्म्स ज्यादातर वर्तमान में मौजूद सामाजिक मुद्दों पर आधारित है जो समाज को कोई न कोई अच्छा संदेश देती हैं जिनमे "उधार की वेदी【बालविवाह पर आधारित】", "धारा 376", "100 लक 【बेटी बचाओ पर】" और "प्रेमिका की आत्मा" प्रमुख हैं।


फैशन शो ने दिलाई खास पहचान


हमेशा कुछ नया करने की ललक ने अम्बालिका को दूसरों से अलग पहचान दिलाई है। अम्बालिका को दूसरों की कॉपी करना बिल्कुल पसंद नहीं है। इसी के चलते उन्होंने जयपुरवासियों को एक से बढ़कर एक फैशन शो की सौगात दी है। शो आर्गेनाइजर अम्बालिका के नाम कई कामयाब फैशन व डिजाईनर शोज दर्ज़ हैं जिनमें "जयपुर कल्चर फैशन शो" , "लहरिया उत्सव (ट्रेडिशनल फैशन शो)", "समर फैशन फेस्ट सीजन 1 व 2", "ग्लैमरस फेस ऑफ राजस्थान सीजन 1व 2", "इंडिया रनवे फेस्ट 2018" "इंडिया फैशन कुटूर 2018-19"आदि के नाम वो गर्व से ले सकती हैं।


नये मॉडल्स को बेहतर प्रोफाइल के साथ दे रही हैं प्लेटफॉर्म


अम्बालिका शास्त्री  से जब  इस फील्ड में उनका उद्देश्य पूछा गया तो उन्होंने बहुत ही खुशी के साथ बताया कि उनका उद्देश्य फैशन तथा मॉडलिंग की दुनिया मे नाम कमाने का सपना देखने वाले युवाओं को बेहतर प्लेटफॉर्म देना है जिसके लिए वो नए मॉडल्स के साथ पूरी मेहनत करती हैं,उन्हें मॉडलिंग सिखाने के साथ -साथ उनकी प्रोफाइल को भी मेन्टेन करती हैं। इतना ही नहीं,वे अपने बैनर तले मॉडलिंग सीख रहे स्टूडेंट्स को अपने शो में काम करने का मौका भी देती हैं ताकि उनका कॉन्फिडेंस डवलप हो। इसी बात ने उन्हें युवा वर्ग का चहेता बना दिया है।


जल्द ला रही हैं कुछ नए प्रोजेक्ट


अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की जानकारी देते हुए शो आर्गेनाइजर अम्बालिका शास्त्री  ने बताया कि उनके दो-तीन प्रोजेक्ट लगभग तैयार है और एक दो माह में आप सबके सामने होंगे। इनमें एक बहुत अहम प्रोजेक्ट "त्रिनेत्रा फ़िल्म प्रोडक्शन" के फाउंडर रिंकू सिंह गुर्जर का "यूथ आइकॉन इंडिया" है जिसका सारा मैनेजमेंट खुद वो संभाल रही हैं।


सामाजिक क्षेत्र मे बड़ा रही हैं अपने कदम, नयी प्रतिभाओ को ला रही हैं सामने


अम्बालिका का कहना हैं की आज के समय मे बहुत सी ऐसी प्रतिभाएं हैं जो अपने अपने क्षेत्रों मे बहुत ही मत्वपूर्ण काम कर रहे हैं, पर बो प्रतिभाएं छुपी हुई हैं, उन्ही को समाज के सामने लाकर उन्हें उचित सम्मान देना ही मेरा लक्ष्य हैं, और इसी कड़ी मे उनका जयपुर रत्न सम्मान समारोह का तीसरा संस्करण भी आयोजित करने जा रही हैं जल्द ही  अम्बालिका का मानना है कि यदि हमारे अंदर जीत का जज़्बा और हौसलों की ताकत हो तो हर बाधा को पार करके जीत दर्ज की जा सकती है।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे