पुलिस अधीक्षक ने डॉ केशव सोनी को किया सम्मानित

 



  पुलिस अधीक्षक ने डॉ. केशव सोनी काे किया सम्मानित*
फुलेरा(राजेन्द्र प्रजापति) :-  कस्बे की सब्जीमंडी में श्रीगौरी होम्योपैथिक क्लीनिक के संचालक डॉ. केशव सोनी को उनके द्वारा किये जा रहे उत्कष्ठ कार्य के लिए जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने सम्मानित किया है। गौरतलब है कि डॉ.केशव सोनी के द्वारा कोरोना वायरस जैसी भयाभय महामारी के समय पूर्णनिष्ठा से कार्य कर रहे पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी व मीडियाकर्मीयों को स्वस्थ रखने के लिए अायुष मंत्रालय की एडवाजयरी के अन्तर्गत होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्ब-30 दी जा रही है। डॉ. सोनी के द्वारा किये जा रहे इस पुनित कार्य में सहयोग व मेडिसिन उपलब्ध करवाने व वितरण में सहयोग करने वाले एडशिनल एसपी कार्यालय दूदू के रीडर भंवरसिंह को भी सम्मानित किया है। साथ ही डॉ.सोनी के द्वारा किये जा रहे कार्य में सहयोगी प्रशान्त श्रीवास्तव व युवा समाजसेवी राकेश शर्मा की भी पुलिस अधीक्षक शर्मा ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है। डॉ. केशव सोनी ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए आर्सेनिक एल्ब-30 होम्योपैथिक दवाई की 2 बूंद 3 दिन तक सुबह, दोपहर और शाम को लेनी होती है। यह दवाई लेने से व्यक्ति के शरीर में रोग प्रतिरोधक शक्ति का प्रसार होता है। जिससे कोरोना जैसा भयाभय रोग भी एकाएक असर नहीं करेगा।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री