रैगर ऑफिसर्स क्लब द्वारा रुपये101000 मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये
रैगर ऑफीसर्स क्लब द्वारा रुपये 101000 मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये
जयपुर ,15 अप्रैल ।रेगर ऑफिसर्स क्लब के अध्यक्ष आईपीएस जयनारायण शेर उपमहानिरीक्षक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में आर ओ सी
की ओर से एक लाख एक हजार रुपए का सहयोग दिया। उन्होंने उक्त राशि का चेक विशेष अधिकारी देवाराम सैनी को सौंपा
क्लब के अध्यक्ष जयनारायण शेर ने बताया कि कोरोना लाकडाउन के दौरान मास्क लगाने की अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए।
पुलिसकर्मियों ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों को तथा सफाई कार्मिकों के लिए आठ हजार माॅस्क के वितरण के साथ ही जरूरतमंद अल्प आय वाले दैनिक मजदूरी पर जीवन निर्वाह करने वालों को 600 कच्ची राशन सामग्री के पैकेट गिरधारीपुरा सिरसी जगतपुरा झोटवाड़ा झोटवाड़ा अंबेडकरनगर महेश नगर गोविंद नगर डीसीएम प्रताप नगर मनोहरपुरा लूनियावास किशनपुरा अक्षय पात्र में वितरित किए गए।
Comments