रक्तदान कर परशुराम दिवस मनाया

रक्तदान कर परशुराम दिवस मनाया                             अलवर 25 अप्रैल । अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) अलवर के जिला अध्यक्ष मनोज जोशी व संगठन मंत्री यशोधन पाराशर के समन्वयन में शनिवार को भगवान श्री परशुराम जी के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में सेठ मक्खन लाल महावर चैरिटेबल ब्लड बैंक सोसायटी पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । वर्तमान समय की विषम कोरोना वायरस महामारी की परिस्थिति के कारण जहाँ रक्त की अत्यंत जरूरी चिकित्सकिय आवश्यकता हुई है, इसे ध्यान में  रखते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) ने इस सेवा संकल्प के तहत भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष में 25 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान करवाया । कार्यक्रम को प्रोत्साहन देने हेतु भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह नरूका, भाजपा आई.टी. जिला संयोजक अभिराम दीक्षित, पार्षद रविंद्र जैन, पार्षद विष्णु शंकर शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष पं. जले सिंह, पत्रकार रविंद्र तिवारी, प्रकाश अडीचवाल की उपस्थिति व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । रक्तवीर राधेश्याम शर्मा, विकास कौशिक, वेद इंदौरिया, पंकज शर्मा, लखन लाल शर्मा, हरेंद्र पाठक, मोनू शर्मा, संजय भारद्वाज, गोपेश प्रधान, अंशुल जोशी व रवि कुमार  से रक्तदान का सहयोग मिला ।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा