रेल यूनियन ने कर्मचारियों को किये मास्क वितरित

रेल यूनियन  ने  कर्मचारियों को किये मास्क वितरित
  फुलेरा (राजेन्द्र प्रजापति) : देश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए लोक डाउन व घरों से नहीं निकलने के लिए दिए गए निर्देशों के चलते सभी लोग इसका पालन बखूबी करते नजर आ रहे है। बन्द के चलते कई सामाजिक संगठन भी लोगो की मदद करने खुल के आगे आ रहे है। इसी क्रम में रेल कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी एस के माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि फुलेरा के रेल परिसर में स्थित रनिंग रूम, यान वाहन डिपो, लॉबी, रेलवे स्टेशन पर nwreu (नॉर्थवेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन) के प्रतिनिधियों ने उपस्थित रहकर  इन विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को मास्क वितरण किये।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री