सामाजिक सरोकार में सवेरा संस्थान ने दिया सहयोग


  • सामाजिक सरोकार में सवेरा संस्थान ने दिया सहयोग  जयपुर। जब आप किसी अच्छे काम का लक्ष्य लेकर चलेंगे तो उस कार्य को संपन्न कराने के लिए आपके साथ भामाशाह और सहयोगी जुड़ते चले जाएंगे कोरोना संकट काल में  महर्षि दधीचि रोटी बैंक श्री दाधीच प्रभा जन सेवा समिति के द्वारा शुरू किए गए सामाजिक सरोकार के कार्यों में सोमवार को सवेरा हमारा सेवा संस्थान व सनातन सेवा समिति ने भी अपना सहयोग प्रदान किया है।                                     इन संस्थाओं की ओर से राशन किट उपलब्ध कराने के साथ ही भविष्य में हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है। सवेरा हमारा संस्थान के अध्यक्ष सन्नी खंडेलवाल, अमित स्वामी, पंकज जायसवाल सतीश नावरीया,  सनातन सेवा समिति के कामिनी माथुर ने विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया इसी प्रकार सोमवार को जयपुर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों भी बंदरों गाय व अन्य जीव-जंतुओं को प्रतिदिन की तरह फल व रोटी दी गई।                                                 सोमवार को किए गए सामाजिक सरोकार के कार्य में सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय के संयुक्त निदेशक अरुण जोशी ने जीव जंतुओं व बंदरों के लिए दाने पानी व भोजन की व्यवस्था करके सहयोग प्रदान किया इसी प्रकार वरिष्ठ पत्रकार उमेंद्र दाधीच, महर्षि दधीचि रोटी बैंक के संयोजक विनोद दाधीच, डॉ सुरेंद्र शर्मा, चरणजीत सिंह मक्कड़, रोहित खंडेलवाल सहीत कई सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया।सवेरा हमारा संस्थान की ओर से 25 मार्च से निरंतर करीब 600 लोग जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है ।             संस्थान के अध्यक्ष सन्नी खंडेलवाल ने बताया कि हम लोग सूखा राशन भी जरूरतमंदों को उपलब्ध करा रहे हैं ।इसके अलावा कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हमारे पुलिस कर्मियों को प्रतिदिन चाय, नाश्ता, पानी भी हम लोग पहुंचा रहे हैं उन्होंने बताया कि अभी तक हमने 2000 मास्क, सैनिटाइजर आमजन को निशुल्क बांटे हैं।   खंडेलवाल ने कहा कि मेरे सहयोगी अमित स्वामी पंकज जायसवाल सतीश सांवरिया एवं रविंद्र सिंह चौहान कंधे से कंधा मिलाकर पूरे तन मन धन से लगे हुए हैं, हम लोग प्रताप नगर जगतपुरा कच्ची बस्ती राम नगरिया, स्वरूप विहार  में भोजन के पैकेट प्रतिदिन पहुंचा रहे हैं।



Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे

18 जून को सुविख्यात ज्योतिषी दिलीप नाहटा पिंकसिटी में जयपुर वासियों को देंगे निशुल्क सेवा