सांसद ओम माथुर ने फोन से जाने धौलपुर के हालात

* सांसद ओम माथुर ने फोन से जाने धौलपुर के हालात* 
*सभी के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने की अपील*


 धौलपुर:- वैश्विक संकट कोरोना संक्रमण से निपटने में हेतु एक ओर जहां प्रधानमंत्री मोदी पल पल पर देशभर की गतिविधियों पर नजर गढ़ाये हुये है तो वही दुसरी ओर प्रधानमंत्री के करीबी गुजरात भाजपा के प्रभारी, राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर भी देशभर के कार्यकर्ताओं से फोन पर सतत सम्पर्क बनाये हुये हैं। इसी श्रृंखला में भाजपा नेता राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने धौलपुर राजाखेड़ा उपखंड के गाँव सिहौली निवासी राघवेंद्र उपाध्याय को फोन कर धौलपुर जिले के कोरोना संक्रमण पर हालात जाने। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने धौलपुर के सीमावर्ती आगरा मुरैना भरतपुर इत्यादि शहरों में कोरोना संक्रमित मरीजों की तेजी से बढी़ संख्या पर चिंता जताते हुये धौलपुर को संक्रमण से बचने हेतु लॉकडाउन पालना की सलाह दी तथा इस भीषण परिस्थिति में जरूरतमंदो की हरसंभव मदद करने हेतु दिशानिर्देश दिये। फोन पर हुयी वार्ता के दौरान भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने धौलपुर के प्रत्येक जिलेबासी के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्लिकेशन डाउनलोड कराने व धौलपुर के ज्यादा से ज्यादा सछम लोगों से पी एम केयर्स  में अंशदान कराने हेतु प्रेरित करने बात कही। सांसद माथुर के निर्देशों की पालना में कोविड -19 संकट से प्रभावित लोगों की मदद हेतु पीएम केयर्स में एक लाख से अधिक की राशि का अंशदान भी किया जा चुका है जो अागे अभी और चलेगा।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री