समर्पण संस्था ने राशन किट वितरित किये

समर्पण संस्था ने राशन किट वितरित किये                 जयपुर 22 अप्रैल। बुधवार को लोकनृत्य कलाकार व समाजसेवी लक्ष्मी सपेरा को कलाकार कॉलोनी, पानीपेच में जरूरतमंद परिवारो मे बाँटने के लिए 10 राशन  किट समर्पण संस्था की तरफ़ से भेंट किये ।संस्था के अध्यक्ष आर्किटेक्ट दौलत राम माल्या ने बताया कि इसी तरह  गोविन्द राणावत ठेकेदार  के कॉल पर सिरसी रोड बिन्दायिका में दो संकटग्रस्त दिहाडी मज़दूर परिवारो को राशन ₹590 पेटीएम करके दिलवाया ।
200 फ़िट बाइपास पर मार्बल घिसाई का काम करने वाले एक जरूरतमंद दिहाडी मज़दूर को राशन ₹ 305 पेटीएम करके दिलवाया । माल्या ने बताया कि 22 मार्च से निरंतर जरूरत मंदो को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है।हमारे वालेंटियर सूचना मिलते ही यथा स्थान पर ही खाद्य  सामग्री पहुुंचा रहे हैं।हमारी संस्था के लोग पुुुरेे समर्पण भाव से ही कार्य को अंजाम देते हैं। यही कारण है कि संस्था के कलेेंडर के अनुसार  निरधारित कार्यक्रम में लोग बढ़चढ़ कर भाग लेेेते हैंं।कोरोना महामाारी के कारण कुुुछ कार्यक्रम कैैंसिल करने पड़े किन्तु इस समय लोगों की सेेवा करने में अलग ही आनंद आ रहा है। जब चिकित्सा कर्मी,पोलिस कर्मी ,मीडिया कर्मी  जिम्मेदारी से अपना कर्तव्य निभा रहे हैं तो हम क्यो  पीछे रहे, हम भी तो  इस समाज के अंग है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे