सी एल जी सदस्यों की बैठक आयोजित
*सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित* फुलेरा(राजेन्द्र प्रजापति) : स्थानीय पुलिस थाना परिसर में मंगलवार को प्रातः 9:30 बजे आखातीज की शादियों व रमजान के त्यौहार को लेकर शान्ति समिति के सदस्यों की एक बैठक थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ में थानाप्रभारी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर हुए लाॅक डाउन के दौरान इस वर्ष मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा रमजान का त्यौहार अपने घरों में रहकर ही मनाने तथा मस्जिदों में भी भीड़ इकट्ठा नहीं करने के लिए प्रेरित किया।आगामी दिनों में आने वाली आखातीज की शादियों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए सरकार द्वारा जारी आदेशों की पालना करने के लिए पाबंध व समझाईश की गई। सभी उपस्थिति सदस्यों ने भी पालना करने के लिए विशवास दिलाया। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि मानव जीवन काफी मूल्यवान है। मानव जीवन को बचाने के लिए लॉकडाउन का पालन करने व दूसरों को कराने के लिए मंदिर मस्जिदो तथा गुरुद्वारों पर लगे लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार करने के लिए अपील की गई। बैठक में संक्रमण से बचने के लिए व्यक्तिगत दूरीयों का ख्याल रखा गया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष रतन राजौरा, व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक सोनी, दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत के अध्यक्ष अशोक वासदेव, रामेश्वर लाल वर्मा, मोहम्मद नियाज खान, विष्णु सोनी, मनोज चौधरी सहित अन्य सीएलजी सदस्यगण उपस्थित थे।
*फुलेरा थाने लगी सेनेटाइजर मशीन* महामारी कोरोना वायरस महामारी से बचाने के फुलेरा पुलिस थाना परिसर में मंगलवार को दूदू के भामाशाह हरजीराम जाखड़ के द्वारा आटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन भेंट की हैं। जिसका विधिवत् उद्घाटन दूदू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास स्वामी व थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर पुलिस स्टाफ के द्वारा भामाशाह जाखड़ का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर फुलेरा थाने का स्टाफ भी उपस्थित रहा।
Comments