सीमा पर पुलिस हुई सक्रिय
*सीमा पर पुलिस हुई सक्रिय*
फुलेरा (राजेन्द्र प्रजापति) : कस्बे के निकट स्थित भाटीपुरा तिराहे नागौर सीमा पर कोरोना को हराने के लिए पुलिस की कड़ी नाकाबंदी की गई है। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया हैं। देश में लॉकडाउन लागू करने के बाद से ही थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों द्वारा लॉकडाउन को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए दिन-रात काफी मशक्कत की जा रही हैं। क्षेत्र की सीमा पर पुलिस प्रशासन दृढ़ निश्चय के साथ कड़ी धूप में भी अपने फर्ज का निर्वहन करते हुए नजर रखी जा रही हैं।
उक्त जाप्ता नागौर जिले की सीमा से जयपुर की सीमा मे आने-जाने वाले वाहनो को रोककर उनसे यात्रा करने का कारण पूछ रहे है। जिन के पास यात्रा करने की अनुमति है, आपातकालीन सेवा (कोई बीमार व्यक्ति है या कोई खाद्य सामग्री की गाडी है) तथा कोई आवश्यक कार्य से जा रहा है, कोई कृषि कार्य हेतु अगर कोई जा रहा है। तो उसे जाने दिया जाता है। तथा अन्य कोई व्यक्ति जो बिना किसी काम के घुम रहा है उसे रोककर पूछा जा रहा है। संतोषजनक जबाब लेकर घर रहने की हिदायत की जा रही है। तथा नही मानने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान हैड कांस्टेबल मोहन लाल, हैड कांस्टेबल जयसिंह मुण्ड, कांस्टेबल अशोक कुमार बोहरा, होमगार्ड कबूल सिंह व रिध्दकरण अध्यापक छीतरमल ठोलिया जैतपुरा द्वारा भाटीपुरा तिराहा जयपुर नागौर सीमा पर कठोर नाकाबंदी करके कोरोना को हराने का पूरा प्रयास किया जा रहा हैं।
Comments