सेनेटाइजर का किया छिड़काव
सेनेटाइजर का किया छिङकाव
फुलेरा : देश में कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन भी सतर्क है। और आमजन भी इसी क्रम में जगह-जगह मास्क वितरण और सेनेटाइज़र का छिड़काव जारी है। समाजसेवी दीनदयाल कुमावत व उनकी पूरी टीम भी जगह-जगह पर मास्क वितरण और सेनेटाइजर के छिड़काव का कार्य कर रही है। वहीं कुमावत के आह्वान पर कस्बे के ढाणी नागान, शिव कॉलोनी, क्रिश्चियन कॉलोनी में घर-घर जाकर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। क्षेत्रीय निवासी अंशु कुमावत ब्लड बैंक और योगेन्द्र गहलोत ने बताया कि पूरी टीम के साथ बन्द दुकानों के शटरों,सभी के घरों और मुख्य सड़कों व चौराहों पर छिड़काव कर रहे है। इस छिड़काव से यदि कोई संक्रमण की आशंका हो तो वो भी नष्ट हो जाती है साथ ही साथ क्षेत्र में अन्य कीटाणुओं , नालियों में पनपे मच्छरों, जीवाणुओं व विषाणुओं को भी कम किया जा सकता है। क्षेत्र में घर-घर हुए सेनेटाइज़र और सोडियम हाइपोक्लोराइ छिड़काव की यहाँ के निवासियों ने प्रशंसा की तथा दीनदयाल कुमावत का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर
काचरोदा सरपंच भंवर लाल कुमावत (भिन्डी), वेदप्रकाश नागा, पवन नारानिया, पुरुषोत्तम सिनवाल, प्रमोद सिनवाल, गुलाब कुमावत, अनिल प्रजापत,अंशु कुमावत, योगेन्द्र गहलोत, सुनील कुमार, मुकेश, शेखर, मोहन, सोनू, कालू, विजय, कालू, पवन नराणिया, बाबूलाल सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया। वहीं सभी ग्रामीणजनों से घरों में रहने की अपील की है
Comments